Sambhal Uttar Pradesh-फिर देखने को मिली जिला अस्पताल में लापरवाही
फिर देखने को मिली जिला अस्पताल में लापरवाही
एक्सीडेंट में घायल रेफर मरीज को जिला अस्पताल में स्ट्रेचर नहीं मिला है। परिजनों को जब जिला अस्पताल में स्ट्रैचर नहीं मिला तो परिजनों को मजबूरन अपने मरीज को एंबुलेंस तक ले जाने के लिए अपनी गोद का सहारा लेना पड़ा है। अस्पताल में ऐसी लापरवाही अक्सर देखने को मिलती रहती है।
वैसे तो सम्भल का जिला अस्पताल रेफर सेंटर के नाम से भी जाना जाता है। यहां खड़ा 100 बेडो का सफेद हाथी जैसा दिखने वाला जिला अस्पताल मात्र नाम का जिला अस्पताल है। यहां लोगों को वह सुविधाएं नहीं मिल पाती जिसकी वह आस लगाए रहते हैं। आज ऐसा ही एक मामला देखने को मिला है आधा दर्जन सवार लोग टेंपो पलटने से घायल हो गए जो बकरे बेचने के लिए टांडे के बाजार जा रहे थे। एक की हालत ज्यादा गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार देकर उसे मुरादाबाद रेफर कर दिया। मगर इस दौरान रेफर मरीज के परिजनों को एंबुलेंस तक अपने मरीज को लाने के लिए स्ट्रेचर तक नसीब नहीं हुआ। मरीज के परिजन अपने मरीज को गोद में उठाकर एंबुलेंस तक लाये व जिला अस्पताल के कर्मचारियों पर लापरवाही के आरोप लागाये है। जिससे साफ पता चलता है कि जिला अस्पताल में लापरवाही का क्या आलम है।