SHAFIQUR RAHMAN BARQ- मुसलमान प्रतिबंधित पशु की कुर्बानी नहीं करें खुले में कुर्बानी बिल्कुल न करें, शफीकुर्रहमान बर्क सांसद
संभल-सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने कहा है कि ईद मुबारक त्यौहार है,
हमें त्यौहार मनाने दें उन्होंने मुसलमानों से प्रतिबंधित पशु की कुर्बानी न करने की अपील की है.
ईद उल जुहा से पूर्व सांसद ने कहा कि ईद मुसलमानों का मुबारक त्यौहार है,
हम किसी को तकलीफ नहीं देना चाहते संभल में ईद से पहले ईद उल जुहा को लेकर सांसद की अपील खास मायने रखती है|