राष्ट्रीय लोक दल की बैठक का आयोजन, संगठन की मजबूती पर दिया ज़ोर
आसिफ सैफ़ी काशीपुर:राष्ट्रीय लोक दल की एक बैठक काशीपुर के कैम्प कार्यलय पर सम्पन्न हुई जिसमें बेरोजगारी, अग्निपथयोजना, मंहगाई जैसे तमाम मुद्दों को लेकर चर्चा की गई जिसमें मुख्य रूप से चौधरी हर्ष भान सिंह शामिल हुए । ठाकुरद्वारा कोतवाली क्षेत्र के निकट उत्तरखंड के काशीपुर में राष्ट्रीय लोक दल के कैम्प कार्यलय पर बढ़ती महंगाई व बढ़ती बेरोजगारी व अग्निपथ योजना को वापस लेने व काशीपुर को जिला बनाने को लेकर बात की गई बैठक में मुख्य अतिथि के तौर पर आए चौधरी भान सिंह ने कहा की इस सरकार में विकास के नाम पर कुछ नहीं है ना सड़के ठीक हो पाइ न लोगों को रोजगार मिला और ना ही किसी तरह से महंगाई दूर हुई ऊपर से लाखों नौजवानों के सपनों को रौंदने वाली अग्निपथ नामक योजना लाकर धोखा दिया है। बैठक में मुख्य अतिथि चौधरी हर्ष भान सिंह उर्फ बॉबी के अलावा क्षेत्रीय उपाध्यक्ष जगदीश अरोरा, जिला अध्यक्ष नैनीताल डीजे पगारिया, जिला अध्यक्ष उधम सिंह नगर, जिला अध्यक्ष बागेश्वर, जिला अध्यक्ष पिथौरागढ़, क्षेत्रीय सचिव अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ तरुण चौधरी हिमांशु ,त्यागी वरुण चौधरी ,बाबूराम सहित आदि लोग मौजूद रहै।