मुरादाबाद मंडल

BILARI: 121 फीट लंबे राष्ट्रध्वज के साथ निकाला जश्न ए आज़ादी का जुलूस / BILARI LETEST NEWS / SKS

121 फीट लंबे राष्ट्रध्वज के साथ निकाला जश्न ए आज़ादी

तिरंगा जुलूस में तिरंगा मय हुआ नगर व हाईवे

लोगों ने जगह-जगह तिरंगा जुलूस पर की पुष्प वर्षा

सामाजिक कार्यकर्ता संगठन के प्रयासों से उमड़ा जनसैलाब

महिलाओं व मदरसों के बच्चों का रहा विशेष योगदान

  • पूरे देश में आज़ादी के अमृत महोत्सव पर तिरंगा यात्राएं व रेलियो का आयोजन हुआ और आज़ादी की 75 वीं वर्षगांठ मनाई गई पर नगर बिलारी में सामाजिक कार्यकर्ता संगठन ने अनूठा आयाम पेश किया और एक ऐतिहासिक तिरंगा जुलूस निकाला। यहां 121 फीट लंबा तिरंगा झंडा जश्न ए आजादी के तिरंगा जुलूस का मुख्य आकर्षण रहा इस तिरंगे झंडे को मदरसा दारुल उलूम मसूदिया के बच्चों ने थाम रखा था उनके ठीक पीछे दावते इस्लामी के सैकड़ों बच्चे तिरंगे झंडे थामें सफेद पोशाकों में आकर्षण का केंद्र रहे वहीं महिलाओं ने भी अपनी भागीदारी साबित की इस तिरंगा जुलूस में पहुंचे हजारों लोग हिंदुस्तान जिंदाबाद व जश्न ए आज़ादी मुबारक हो के नारे बुलंद कर रहे थे नगर व हाईवे का माहौल ऐसा था जैसे मानो आज ही आज़ादी मिली हो आजादी के अमृत महोत्सव पर इतना सुंदर दृश्य देखते ही बनता था। हिंदू मुसलमानों का समन्वय एक ही जुलूस में नजर आया वही ग़ल्ला स्टोर से चलने वाले इस तिरंगा जुलूस पर लोगों ने जगह जगह फूलों की बारिश की वही आदिल पाशा ने विशेष तौर पर हजारों की तादाद में पानी की बोतलें वितरित कर तिरंगा जुलूस का सम्मान किया संपूर्ण नगर में घूमता हुआ यह जुलूस गांधी पार्क पर महात्मा गांधी को सलामी देते हुए शाहबाद रोड से पोड़ा खेड़ा मंदिर की तरफ होते हुए मोहल्ला बाजार में समाप्त हुआ जुलूस के आयोजक नोमान जमाल ने बताया कि यह बेहद मनमोहक दृश्य था उनकी कोशिशों से इस जुलूस में आने की दावत को लोगों ने कुबूल किया जिसके लिए उन्होंने सभी का शुक्रिया अदा किया कार्यक्रम में मास्टर रईस आलम,विधायक फ़हीम इरफ़ान, एक्सपोर्टर मंसूर आलम, उस्मान एडवोकेट,डॉ नफीस, बबलू मसूदी, नईम अशरफी, मोबीन रज़ा, कदीर हलवाई,रिजवान बंजारा, सरफराज अंसारी,हाजी यूनुस सैफी, उस्मान अत्तारी, हाजी इकबाल,साबिर उस्ताद, गुड्डू जीशान, कलीम नूरी,फैसल इरफ़ान,जरीफ अंसारी, राशिद चौधरी एजाज़ मसूदी, इसरार मेंबर,सद्दीक रज़ा, आसिफ़ रज़ा,वसी उद्दीन, कासिम मेंबर,राजू मेंबर,ओलिया, हस्सान अली,शान मोहम्मद फारुकी, हाजी शमशाद,हाजी,दिलशाद, मो हुसैन,फैसल दद्दा, सुखबीर यादव,प्रेम यादव, आसिफ कमल, अयाज़ हप्पू राजा,अब्दुल सलाम, मुन्ना चौधरी अफरोज जहां,रोशन जहां,हुस्न जहां, रुखसाना, मेहरून्निशा,फहमीदा, जासमीन,शबनम,तस्नीमा कौसर, शाइस्ता कोसर, शबली गुलनाज, मेहताब शेख,कैसर, मकसूद, सरताज, नफीसा,चमन,नाज़िया हमीरा, के अलावा हजारों लोग तिंरगा जुलूस में शामिल शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *