किसानों की बातमुरादाबाद मंडल

BILARI: नलकूपों पर विद्युत मीटर लगाए जाने के विरोध में भाकियू ने सौंपा ज्ञापन | LETEST NEWS

भारतीय किसान यूनियन ने बिलारी में किया धरना प्रदर्शन

बिलारी भाकियू टिकैत ने उप ज़िलाधिकारी बिलारी को ज्ञापन सौंपने से पूर्व तहसील में धरना प्रदर्शन कर नारेबाजी की ज्ञापन में कहा गया है कि विद्युत कर्मचारी व अधिकारी पुलिस को साथ लेकर किसानों को डराते धमकाते है और जबरदस्ती किसानों के नलकूपों पर बिजली मीटर लगाने का प्रयास करते हैं लिखा की विद्युत विभाग के लोग ऐसा ना करने पर बिजली चोरी इत्यादि के झूठे मुकदमो में फंसाने की धमकी भी लगातार देते रहे हैं किसानों का कहना है कि जब प्रदेश सरकार ने नलकूपों का बिजली बिल फिक्स कर दिया है तो इन मीटरों को लगाने की क्या आवश्यकता है अतः हम पर जबरन मीटर न थोपे जाएं भाकियू ज़िला अध्यक्ष मनोज चौधरी ने कहा कि विद्युत विभाग जर्जर तारों पुराने ट्रांसफार्मरों व बिजली फीडर इत्यादि को ग्रामीण क्षेत्रों में सुचारू करने में लगातार असमर्थ है बस उन्हें जल्दी है तो किसानों के नलकूपों पर मीटर लगाने की ऐसा करने से बिजली बिल का भार भविष्य में किसानों पर ही पड़ेगा किसान पूर्व से ही आर्थिक तंगी से जूँझकर अपनी फसलों का उत्पादन करता है और घर चलाता है ऐसे में कैसे भरोसा किया जाए की यह बिजली के मीटर लगने के बाद बिल ज्यादा नहीं आएंगे।

किसानों ने प्रदर्शन के दौरान उप जिलाधिकारी से कहा क्षेत्र में आवारा पशुओं की संख्या बढ़ गई है जिससे वह लगातार उनकी फसलों को रात में चट कर जाते हैं और भारी नुकसान किसानों को उठाना पड़ रहा है जिस पर उप ज़िलाधिकारी राज बहादुर सिंह ने ज्ञापन लेते हुए ये आश्वासन दिया की आपकी इन समस्याओं का समाधान का हम प्रयास करेंगे। प्रदर्शन के दौरान जिला अध्यक्ष मनोज चौधरी, मंडल उपाध्यक्ष प्रदीप त्यागी, तहसील अध्यक्ष रणवीर सिंह, कुंदरकी ब्लाक अध्यक्ष प्रेमपाल,जिला प्रवक्ता जयवीर सिंह,भानु यादव,राम अवतार,रामवीर सिंह,कल्लू सिंह,सुखबीर सिंह,करतार सिंह, इत्यादि किसान मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *