मुरादाबाद मंडल

FACTUM: नगर पालिका बिलारी ने चलाया एलईडी लाइट लगाने का अभियान | LATEST NEWS

बिलारी नगर पालिका में जब से ई ओ दीप शिखा पाण्डेय ने कार्यभार संभाला है तब से नगरपालिका बिलारी एक्टिव मोड पर दिखाई दे रही है इन दिनों नगर से निकलने वाले हाईवे पर लगे विद्युत पोलों पर लगी सोडियम लाइटें जो लंबे समय से खराब पड़ी थी उन्हें बदलने का अभियान नगरपालिका बिलारी ने शुरू कर दिया है यह अभियान लगभग 2 दिनों से नगर में चलाया जा रहा है ज्ञात हो कि इन दो दिनों में शाहबाद रोड से मुरादाबाद रोड के किनारों पर लगे खंभों पर लगभग 30 सोडियम लाइटें उतार कर उनकी जगह नई एलईडी लाइटे लगाई जा चुकी है आपको बता दें की सोडियम लाइट जल्दी खराब होती है व विद्युत की अधिक खपत लेती है जबकि इसके मुकाबले एलईडी लाइट केवल 90 वॉट की होती है व अधिक लंबी चलती है जिसका विद्युत खर्च भी कम होता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *