FACTUM: गोकशी करने वाले पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार कर पुलिस ने भेजा जेल
चार दिन पूर्व हुई गोकशी की घटना का पुलिस ने किया अनावरण
बिलारी कोतवाली क्षेत्र में 4 दिन पूर्व हुई गोकशी की घटना का पुलिस ने बृहस्पतिवार को अनावरण कर दिया है। इस पूरे घटनाक्रम में पांच अभियुक्तों को पशु क्रूरता अधिनियम व अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया है।
पुलिस द्वारा जारी किए गए प्रेस नोट में बताया गया है कि आसिफ उर्फ बिहारी पुत्र शाबिर, थावला, शाहिद पुत्र गुलाम नवी, अमरपुर काशी,अजीज पुत्र यामीन,जावेद पुत्र शाबिर थांवला,पप्पू उर्फ इन्तजार ,फारूख, महबूब पुत्रगण शकील अहमद सक्टूनगला,बब्बू पुत्र हनीफ, मोनिश पुत्र रफीक, थांवला जंगल में घूमने वाले आवारा गोवंशीय पशुओं को काटकर उनका माँस बेचते हैं। बताया कि उनका साथी शाहिद गोवंशीय पशुओं को नशीला पदार्थ खिलाकर उनको बेहोश कर देता है उसके बाद अभियुक्त लोग गोवंशीय पशु को काटकर माँस व अवशेष अलग अलग कर देते है महबूब की ग्राम इमलाक थाना कटघर में माँस बेचने की दुकान है जिसके बाद इस मांस को गाड़ियों में भर कर ले जाते हैं ओर जगह जगह माँस की सप्लाई करते है। इस प्रकार माँस को बेचने से जितने रूपये मिलते है उन रूपयों को बराबर बराबर बाँट लेते है दिनांक 10/11.12.2022 की रात में यशोदा आईटीआई कालेज के पीछे उक्त गौकशो ने गौकशी की थी जिन्हें अब जेल भेज दिया गया है व अन्य की तलाश जारी है। इस घटनाक्रम का सफल अनावरण अमित कुमार प्रभारी निरीक्षक,उ0नि0 रामवीर सिह, उ0नि0 राजेश कुमार पाण्डेय, व कांस्टेबल नितिन, मोहित कुमार, दिनेश कुमार,वीरभान,नीरज कुमार, मनोज कुमार द्वारा सी ओ सलौनी अग्रवाल के नेतृत्व में किया।