BILARI: टूटी सड़को के विरोध में उतरी जाट महासभा, उपज़िलाधिकारी को सौपा ज्ञापन | LETEST NEWS
बिलारी अखिल उत्तर प्रदेश जाट महासभा ने विभिन्न मांगों को लेकर तहसील परिसर में नारेबाजी कर एक ज्ञापन उप जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भेजा। प्रदर्शन कारियो ने ज्ञापन के माध्यम से मांगे रखते हुए कहा कि किसान गन्ने की फसल बिक्री पर अपने बहुत से काम उठा कर रखता है उसकी नज़र गन्ना पेमेन्ट पर टिकी रहती है अतः 30 सितंबर तक गन्ने की फसल का पूर्ण भुगतान करा दिया जाए कहा बिलारी आस पास की सड़कों का बुरा हाल है मिल चलने से पहले रेलवे पल के ऊपर की सड़क व नीचे की सड़क की मरम्मत कराई जाए एवं विचोला कुंदरकी से खंडुवा रेलवे फाटक तक जाने वाली सड़क बेहद खस्ता है अतः इस सड़क की मरम्मत कराई जाए नवेनी गद्दी से अजमत नगर ज्यौडेरा तक की सड़क का पूर्ण निर्माण कराया जाए इसके साथ साथ शाहबाद रोड से खाबरी अव्वल तक की सड़क का निर्माण जल्द से जल्द कराया जाए ज्ञापन देने वालों में उदय पाल सिंह,सचिन चौधरी,अखिल कुमार,सुनील कुमार, संजीव सिंह,मनीष राणा उर्फ रानू चौधरी,रामफल सिंह आदि जाट समाज के लोग मौजूद रहे।