मुरादाबाद मंडल

FACTUM: गन्ना तोड़ने पर डाटा तो बुज़ुर्ग महिला की कर दी हत्या | LATEST NEWS

पुलिस ने पांचवे दिन किया हत्या का खुलासा

 

बिलारी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सैफपुर जगना में गन्ने के खेत के किनारे एक पेड़ पर फंदे से वृद्धा का शव लटका मिला था

ये शव बिलारी क्षेत्र के भागवती पत्नी अतर सिंह सैफ़ पुर जगना का था जिस घटना का आज बिलारी पुलिस ने खुलासा कर दिया है बताया जा रहा है कि अभियुक्त मेघ सिंह पुत्र मटरू ग्राम सैफपुर जगन्ना अपने साले के साथ मृतका भागवती के खेत से गन्ना तोड़कर खा रहा था जब यह बात भागवती को पता चली तब बुजुर्ग भागवती अभियुक्तों के घर पहुंची जहां उसने गन्ना तोड़कर खाने पर अभियुक्त को खरी खोटी सुनाई बता दें कि उस समय अभियुक्त के घर पर उसका साला भी आया हुआ था यह सब देख अभियुक्त को बहुत गुस्सा आया और उसने उसी समय यह तय कर लिया था कि साले के सामने हुए इस अपमान का वह बदला अवश्य लेगा फिरअभियुक्त ने अपने सगे भाई ओमकार नाथ के साथ योजना बनाई की बुड़िया को मारना है

हत्यारोपी मेघ सिंह व ओमनाथ

ओर अपमान का बदला लेना है बुजुर्ग महिला प्रतिदिन अपने खेत पर जाती थी एक दिन शाम के समय बुजुर्ग महिला खेत पर गई पर लौटकर नहीं आई क्योंकि वहां मौजूद पहले से ही अभियुक्तों ने घात लगाकर उस पर हमला कर दिया हालांकि महिला ने विरोध किया और वहां से भाग छूटी पर अभियुक्तों ने बुजुर्ग महिला को पेड़ के पास दबोच लिया और गला घोट कर बुजुर्ग महिला की हत्या कर दी फिर महिला के कपड़े उतार कर गले में फंदा डाला और आत्महत्या का स्वरूप देने के लिए पेड़ पर लटका दिया पर कानून के हाथ बहुत लंबे होते हैं यह बिलारी पुलिस ने साबित कर दिया इस हत्या का खुलासा पांचवें दिन हो गया है और दोनों अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया है

 

 

 

 

 

पूरा मामला जानने के लियें ये खबर भो पढ़े

FACTUM: संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ पर फंदे से लटका मिला वृद्धा का शव | LATEST NEWS |

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *