FACTUM: विधानसभा में मनरेगा कर्मियों के हितों समेत कई मुद्दे विधायक मोहम्मद फहीम इरफान ने उठाए
बिलारी। मंगलवार को सपा विधायक मोहम्मद फहीम इरफान ने मानसून सत्र के दौरान विधानसभा में क्षेत्रीय व प्रदेश स्तर के मुद्दे उठाएं।
विधायक मोहम्मद फहीम इरफान ने विधानसभा में मनरेगा कर्मियों के लिए एचआर पॉलिसी लागू करने, ग्राम रोजगार सेवकों के लिए ग्राम विकास विभाग के समस्त कार्य कराने, उनका शोषण रोकने , मनरेगा संविदा कर्मियों के मानदेय में से 12% की दर से ईपीएफ कटौती कर धनराशि उनके खाते में जमा करने, प्रदेश में राजकीय इंटर कॉलेजों में स्वीकृत अध्यापकों के सापेक्ष वर्तमान में कितने अध्यापकों की तैनाती, स्वामित्व योजना के अंतर्गत प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में ग्रामीण आवासीय अभिलेखों को वितरित करने से पूर्व उनकी वास्तविकता से संबंधित कितनी आपत्तियां दर्ज की गई हैं एवं प्रदेश में कितने प्रमाण पत्र अब तक वितरित किए जा चुके हैं आदि मुद्दे विधानसभा में उठाए।