मुरादाबाद मंडल

FACTUM: खनन टीम पर हमले के आरोपी की गिरफ्तारी को पँहुची यू पी पुलिस व उत्तराखंड पुलिस के बीच आरोप प्रत्यारोप शुरू,दोनो ओर से हुए मुकदमे दर्ज,

ठाकुरद्वारा। 50 हज़ार के इनामी खनन माफिया को गिरफ्तार करने पँहुची उत्तरप्रदेश पुलिस ने बुधवार की शाम लगभग सात बजे जब उत्तराखंड के जनपद ऊधमसिंह नगर के कुंडा थाना क्षेत्र के भरतपुर गांव में दबिश दी तो यूपी पुलिस और आरोपियों के बीच झीना झपटी शुरू हो गई।और देखते ही देखते जमकर गोलियां चलने लगी। इस दौरान भाजपा के ज्येष्ठ ब्लाक प्रमुख गुरताज सिंह पुत्र सुखविंदर सिंह की पत्नी गुरप्रीत भुल्लर की मौत हो गयी है।घटना में यूपी पुलिस के तीन जवानों के घायल होने की भी सूचना है। बताया जा रहा एक पुलिस जवान की हालत गंभीर है।घटना के बाद गांव को छावनी में तब्दील कर दिया गया है और मौके पर उत्तराखंड पुलिस के आला अधिकारी पँहुच गए।महिला की मौत से गुस्साए लोगों ने सेकड़ो की तादात में एकत्र होकर कुंडा जसपुर मार्ग पर जाम लगा दिया था और दोषी पुलिस कर्मियों कीगिरफ्तारी करने की मांग कर रहे थे। घण्टो के बाद उत्तराखंड पुलिस के आला अधिकारियों के समझाने तथा कार्यवाही के आश्वासन पर जाम को खुलवाया गया था । एसपी क्राइम अभय सिंह के मुताबिक यू पी पुलिस 50 हज़ार के इनामी बदमाश को पकड़ने आयी थी और इसी बीच छीना झपटी में ये घटना हुई। उधर घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस में भी हड़कम्प मच गया और कुछ ही देर में कोतवाली में डी आई जी शलभ माथुर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण संदीप मीणा सहित आसपास के सभी थानों की फोर्स का भी कोतवाली में जमघट लग गया। इस दौरान घटना की जानकारी देते हुए डी आई जी शलभ माथुर ने बताया है कि खनन टीम पर हमले के आरोपी और 50 हज़ार के इनामी बदमाश कांकर खेड़ा निवासी गैंगस्टर जफर का पीछा करते हुए एक टीम कोतवाली प्रभारी योगेंद्र कुमार के नेतृत्व में उसे गिरफ्तार करने गई थी जंहा उक्त बदमाश को संरक्षण देते हुए कुछ लोगों ने पुलिस टीम के साथ मारपीट कर टीम को बंधक बना लिया था और जब पुलिस पार्टी वँहा से जान बचाकर भागने लगी तो इसी बीच गोलियां चलने लगी जिसमे तीन पुलिस कर्मी तथा कोतवाली प्रभारी योगेंद्र कुमार सिंह घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए जिलामुख्यालय भेजा दिया गया था। जबकि डी आई जी शलभ माथुर ने दो पुलिस कर्मियों के गायब होने की बात बताई थी जो बाद में वापस लौट आए। इसके अलावा पुलिस कर्मियों के असलहा भी छीने जाने की बात बताई गई थी। इस मामले में कोतवाली प्रभारी की तहरीर पर ठाकुरद्वारा कोतवाली में खनन माफिया और 50 हज़ार के इनामी गैंगस्टर जफर पुत्र अख्तर तथा 30 ,35 अज्ञात लोगों के विरुद्ध हत्या के प्रयास सहित डेढ़ दर्जन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। जबकि उत्तराखंड के थाना कुंडा में पुलिस ने दस बारह अज्ञात पुलिस कर्मियों के विरुद्ध हत्या सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। उधर उत्तराखंड पुलिस तथा यू पी पुलिस के बयानों में भारी विरोधाभास साफ नज़र आ रहा है ।एक ओर जंहा डी आई जी मुरादाबाद ने पुलिस टीम पर हमला करने की बात कही है तो वंही उत्तराखंड के उधमसिंह नगर के डी आई जी का कहना है कि दबिश देने आई यू पी पुलिस ने सम्बंधित थाने को अपने आने की कोई सूचना नही दी और गलत ढंग से सादी वर्दी में घर पर छापा मारा गया जंहा महिलाएं भी मौजूद थी उन्होंने कहा कि यू पी पुलिस का ये तरीका बिल्कुल गलत है। फिलहाल जंहा एक ओर उत्तराखंड के ग्राम भरतपुर को भारी पुलिस बल की तैनाती ने छावनी में तब्दील कर दिया है वंही दूसरी ओर ठाकुरद्वारा कोतवाली में भी पुलिस के आला अधिकारियों सहित भारी पुलिस बल डेरा डाले हुए है। आने वाले समय में उत्तराखंड पुलिस और यू पी पुलिस में किन किन बिंदुओं को लेकर टकराव की स्थिति बनती है ये कहना अभी मुश्किल है। कुल मिलाकर यू पी पुलिस के मुसीबतें बढ़ती हुई नजर आ रही हैं।

महिला की मौत के बाद मौके पर जमा भीड़
कोतवाली में डेरा डाले पुलिस के आला अधिकारी
कोतवाली में तैनात पुलिस बल

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *