FACTUM: एक फोन पर नगर पालिका के कर्मचारी से दो लाख छियासठ हज़ार की रकम ठगी | LATEST NEWS
सफाई एवं खाद्य निरीक्षक के पद पर तैनात है पीड़ित

बिलारी। नगर पालिका परिषद में सफाई एवं खाद्य निरीक्षक के पद पर तैनात कर्मचारी से फोन पर ठगी की गई है।
पीड़ित ने शिकायती पत्र में कहा है कि शुक्रवार को ठगी का शिकार हुआ पालिका कर्मचारी के फोन पर एक फोन आया जिसने अपना नाम दीपक शर्मा बताते हुए कहा कि वह स्टेट बैंक का क्रेडिट कार्ड ऑफिसर बोल रहा है। जिसके उपरांत पीड़ित पवन कुमार ने उपरोक्त ठग की बातों में आकर अपने क्रेडिट कार्ड की जानकारी इत्यादि उपलब्ध करा दी व ओटीपी का आदान प्रदान कर दिया जिसके उपरांत पीड़ित के क्रेडिट कार्ड से ₹1,99,500 निकल कर किसी शालू कुमारी के खाते में चले गए। बात यहीं नहीं रुकी एक और मैसेज से पता चला कि पीड़ित के खाते से ₹66,890 और कटे हैं पीड़ित की कुल दो लाख छियासठ हज़ार तीन सौ नव्बे रुपये की रकम ठग ली गयी है। अब पीड़ित पवन कुमार ने उच्च अधिकारियों से गुहार लगाते हुए शिकायती पत्र सौंपा है। साइबर क्राइम के रोज बढ़ते घटनाक्रम को देखते हुए लोगों को जागरूक होना पड़ेगा अन्यथा इस तरह की ठगी बढ़ेगी।
