मुरादाबाद मंडलराजनीति

BJP: भाजपा प्रदेश की कमान अब भूपेंद्र सिंह चौधरी को ” State President BJP Bhupendra Chaudhry

जयंत और टिकैत को रोकने के लिए भाजपा खेला दाव

लंबे सोच विचार के बाद भारतीय जनता पार्टी में रिक्त पड़े प्रदेश अध्यक्ष के इस पद पर चौधरी भूपेंद्र सिंह को बैठा दिया गया है भाजपा के इस जाट नेता भूपेंद्र सिंह पर बड़ी जिम्मेदारियों के साथ इस दाव को खेला गया है जाटलैंड में रालोद पर लगाम और टिकैत को थामना ही चौधरी भूपेंद्र सिंह का पहला काम होगा ! पूर्व में किसान आंदोलन से नाराज जाटों व रालोद को विधानसभा चुनाव में मिली बढ़त के मद्देनजर भाजपा का यह फैसला कितना काम करेगा यह तो वक्त ही बताएगा पर उनका पहला काम होगा नाराज जाटलैंड के वोटर को भाजपा के पक्ष में वापस लाना।
भाजपा के नेता भूपेंद्र सिंह के लिए पश्चिम उत्तर प्रदेश में ही लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बड़ी चुनौती है दिल्ली में किसान आंदोलन के बीच भाजपा और जाटों के बीच पैदा हुई अविश्वास की दीवार को उन्हें तोड़ना होगा तो राष्ट्रीय लोकदल को रोकना और भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत को थामने का काम उनके प्रदेश अध्यक्ष होने का लाभ भाजपा को पहुंचा पाएगा।


आपको बताते चलें कि भूपेंद्र चौधरी भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष पश्चिम के बड़े जाट नेता,संघ और सुनील बंसल के करीबी माने जाते हैं जिनकी संगठन पर भी अच्छी पकड़ रही है जिन्हें प्रदेश की यह जिम्मेदारी सौंप दी गई है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *