मुरादाबाद मंडल

BILARI: सामाजिक कार्यकर्ता संगठन ने किया संगठन का विस्तार | LETEST NEWS

राष्ट्रीय अध्यक्ष नोमान जमाल को कार्यकर्ताओं ने ट्रॉफी देकर किया सम्मानित

मनोनयन पत्र वितरित कर बाटी जिम्मेदारी

 

असली ताकत वही है जो समाज हित में इस्तेमाल हो: नौमान जमाल

सामाजिक कार्यकर्ता संगठन संस्थान ट्रस्ट ने बिलारी सिटी हॉस्पिटल मैं स्थित कैंप कार्यालय पर संगठन के कार्यकर्ताओं की बैठक का आयोजन किया जिसमें संगठन ने कार्यकारिणी का विस्तार किया जिसमें बबलू मसूदी को नगर अध्यक्ष नईम अशरफी को नगर उपाध्यक्ष हसन रजा बब्लू को कोषाध्यक्ष नईमुद्दीन बंजारा को महासचिव शमशाद मसूदी को सचिव कदीर अहमद को नगर मंत्री मोबीन सलमानी को महामंत्री रिजवान बंजारा को मीडिया प्रभारी अहमद रजा को नगर उप प्रभारी मुन्ना सिंह को नगर प्रचार मंत्री की जिम्मेदारी सौंपी गई कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष नोमान जमाल ने सभी को मनोनयन पत्र वितरित कर कहा कि संगठन की ताकत से हमें समाज की कुरीतियों पर वार करना है और समाज सेवा कर जनहित के कार्य को आगे बढ़ाना है बबलू मसूदी ने कहा कि संगठन बीते 10 वर्षों से निरंतर समाज सेवा के क्षेत्र में काम कर रहा है और हमें उम्मीद है संगठन के विस्तार के बाद आगे भी हम इसी तरह का काम करते रहेंगे बताते चलें कि कार्यक्रम के दौरान कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय अध्यक्ष नोमान जमालको व नगर अध्यक्ष बबलू मसूदी को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया संचालन बबलू मसूदी ने किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *