जुनैद शाह मियां का उर्स सम्पन्न सरफ़राज़ चिश्ती ने पेश किया सूफियाना कलाम
जुनैद शाह मियां का उर्स सम्पन्न सरफ़राज़ चिश्ती ने पेश किया सूफियाना कलाम
सम्भल। हज़रत जुनैद शाह मियां रह0 के सालाना उर्स मुबारक कुल शरीफ की रस्म के साथ सम्पन्न हो गया। सूफियाना महफ़िल में कव्वालों ने समा बांध दिया।
नगर के मोहल्ला शेर खां सराय स्थित दरगाह मियां मीरन शाह में मनाए जा रहे हज़रत जुनैद शाह मियां रह0 के सालाना चार रोज़ा उर्स के मौके पर हिंदुस्तान ले मशहूर कव्वाल सम्भल निवासी सरफ़राज़ चिश्ती उर्फ शानदार ने महफिले समा में सुफिया कलाम पेश करते हुए रंग जमा दिया। साथ ही फ़ारसी जैसे कलाम सुनकर अकीदतमंद झूम उठे। आखिर में आज रंग है ए मां रंग हैरी, मेरे जुनैद मियां घर रंग है सखी पड़ा। सहर 4 बजे करीब कुल शरीफ की रस्म के साथ उर्स का समापन हुआ। मेहमाने खुसूसी सय्यद यूनुस हसन साबरी सज्जादानशीन खाकाहे चिश्तिया साबरीया अरमुगनिया ने दुआ कराई। अमन शांति व भाईचारे को दुआ की गई। इस मौके पर मो0 अमीक अहमद, हाजी कल्लू, हाफिज़ तंज़ीम, वसीम साबरी, फिदा हुसेन, मौलाना फैज़ुल इस्लाम, शम्स तबरेज़, शिराज अहमद चिश्ती, उवैस, अदनान खान साबरी, मुकीम साबरी आदि मौजूद रहे।