SAMBHAL-अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार, 19 मोटरसाइकिल बरामद
अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार, 19 मोटरसाइकिल बरामद
पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। बहजोई थाना पुलिस ने अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से उन्नीस दोपहिया वाहन बरामद किए हैं। तीनों आरोपी बदायूं जनपद के रहने वाले हैं। जिन पर गैंगस्टर की कार्यवाही की जायेगी।
गुरुवार को बहजोई थाना पुलिस कैला देवी चौराहे पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दो अलग-अलग बाइकों पर आ रहे तीन युवकों को रोक लिया। पुलिस ने वाहनों के कागजात मांगे तो वह इधर-उधर की बात करने लगे। पुलिस तीनों लोगों को थाने ले आई। पूछताछ में पता चला कि इनके पास जो बाइक है, वह चोरी की है। दोनों ही बाइकों की चोरी के मुकदमे दर्ज है। पूछताछ में आरोपितों ने अपने नाम ओमवीर निवासी अलीनगर, धीरेंद्र निवासी मौसमपुर व अवनेश निवासी नूरपुर पिलोनी थाना इस्लामनगर, जिला बदायूं बताया। पुलिस ने इनकी निशानदेही पर 17 मोटरसाइकिल बरामद की है। एसपी चक्रेश मिश्रा ने बताया कि तीनों आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। तीनों को गिरफ्तार करके जेल भेजा जा रहा है। इन तीनों पर गैंगस्टर की कार्यवाही की जाएगी।