BHIM ARMY: दलित बच्चे को न्याय दिलाने के लियें भीम आर्मी की हुंकार
विनीत कुमार के नेतृत्व में उपज़िलाधिकारी को सौपा ज्ञापन
बिलारी अंबेडकर पार्क में भीम आर्मी और अंबेडकर युवक संघ ने संयुक्त बैठक की जिसके उपरान्त राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एसडीएम राजबहादुर सिंह को सौंपा ज्ञापन में मांग की गई है कि राजस्थान में अध्यापक द्वारा 9 वर्षीय छात्र को बुरी तरह पीटने के कारण ही उपचार उपरांत उसकी मौत हो गई अतः आरोपी अध्यापक को फांसी और बच्चे के परिवार को उचित मुआवज़े की व्यवस्था हो ।
शुक्रवार को भीम आर्मी के ज़िला संयोजक विनीत कुमार के नेतृत्व में सभी पदाधिकारी अंबेडकर पार्क पर एकत्रित हुए जहां भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने जन संबोधन करते हुए दलित अत्याचार पर मुखर रूप से अपनी बात रखी फिर दर्जनों कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एसडीएम राजबहादुर सिंह को सौंपा । ज्ञापन के माध्यम से कहा कि राजस्थान के जालोर जिले में अध्यापक द्वारा 9 वर्ष के दलित छात्र को घड़े से पानी पीने को लेकर बेरहमी से इतना ज्यादा पीटा की बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा ,22 दिन तक बच्चे का इलाज चला पर बच्चा बच नही सका और ऐसा तब हुआ जब देश आज़ादी का अमृत महोत्सव मना रहा था ओर उसकी मौत हो गई जिस कारण देश के दलित व पिछड़े समाज में रोष व्याप्त है जिस कारण आरोपी अध्यापक को फांसी की मांग की गई है। ज्ञापन में मुख्य रूप से पीड़ित परिवार को एक करोड़ की आर्थिक सहायता एवं एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी दी जाने की मांग व परिवार को एक आवास दिये जाने की बात कही गयी है कहा कि दोषी को फांसी की सजा होनी चाहिए, राजस्थान सरकार को बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन लगाना चाहिए, दलित समाज पर हो रहे अत्याचार को बंद करने को लेकर केंद्र सरकार को कड़े कदम उठाने चाहिए। ज्ञापन देने के दौरान मुख्य रूप से विनीत कुमार,राजीव कुमार, राज कुमार, विपिन कुमार, जितेंद्र कुमार, अजय, मुकेश कुमार, गौतम भास्कर, बादाम सिंह, विभु गौतम, विकास, हिमांशु प्रताप सिंह, कुलदीप, पृथी सिंह आजाद, मनोहर सिंह आदि सहित दर्जनों भीम आर्मी व अंबेडकर युवक संघ के पदाधिकारी मौजूद रहे।