अवैध नशे के व्यापारियों की धर पकड़ जारी,इंस्पेक्टर अमित कुमार के नेतृत्व में नगर ड्रग्स मुक्ति की ओर अग्रसर
अवैध नशे के व्यापारियों की धर पकड़ जारी,इंस्पेक्टर अमित कुमार के नेतृत्व में नगर ड्रग्स मुक्ति की ओर अग्रसर

बिलारी : बिलारी पुलिस लगातार ड्रग्स मुक्त अभियान की सफलता की तर्ज पर काम कर रही है जब से बिलारी तहसील में क्षेत्राधिकारी डॉ गणेश कुमार गुप्ता व इंस्पेक्टर अमित कुमार आए हैं तब से ड्रग्स वा अवैध मादक पदार्थ बेचने वालों की धरपकड़ तेज हो गई है इसी कवायद पर आज दिनांक 29/6/22 को अभियुक्त मयंक शर्मा निवासी मोहल्ला अब्दुल्लाह थाना बिलारी जिला मुरादाबाद, शिवम ठाकुर पुत्र रेवा सिंह निवासी ठाकुरान थाना बिलारी तथा अभियुक्त मोहम्मद अहमद पुत्र सफदर अली निवासी ठाकुरान को मय चरस के गिरफ्तार किया व सभी को जेल भेजा गया। सामाजिक कार्यकर्ता संगठन NGO लंबे समय से नगर व तहसील को ड्रग मुक्ति के प्रयास कर रहा है बिलारी पुलिस के इस अभियान को संगठन व बिलारी नगर की जनता सराह रही है