मुरादाबाद मंडल

BILARI: बिलारी में त्योहारों के मद्देनजर हुई पीस कमेटी की बैठक:

कावड़ यात्रा और मोहर्रम के दौरान शांति बरतने और कोई नई परंपरा शुरू नहीं करने की अपील की

नगर कोतवाली परिसर में कावड़ यात्रा और मोहर्रम पर्व को लेकर पीस कमेटी की बैठक की गई। इस दौरान इलाके के जिम्मेदार लोगों की बुलाया गया। बैठक में लोगों से समस्याओं के अलावा कोई भी नई परंपरा डालने का आह्वान किया गया।

गुरुवार को दोपहर के समय आयोजित पीस कमेटी की बैठक में कोतवाली प्रभारी अमित कुमार ने कावड़ यात्रा और मोहर्रम पर्व के चलते ताजिया दार और कावड़ जत्थे के लोगों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि अगर कोई भी अराजक तत्व क्षेत्र में अशांति फैलाता है तो प्रशासन को सूचना दें ताकि उस पर कार्यवाही कर क्षेत्र के माहौल को काबू में रखा जा सके।

तय रूट से निकलेगा ताजिया जुलूस

उन्होंने कहा कि मोहर्रम पर्व पर ताजिए का जो रास्ता निर्धारित है उसी रास्ते पर ताजिया निकलेगा। जहां पर ताजिया रखा जाता है उसी स्थान का प्रयोग करें। कावड़ यात्रा को लेकर कहा कि सभी कावड़िए शांतिपूर्वक अपनी यात्रा को सुगम बनाएं। अपराध निरीक्षक राजेश कुमार यादव ने पुराना रिकॉर्ड पढ़कर सुनाया और वर्तमान स्थिति का जायजा लिया।

बैठक में ये लोग रहे मौजूद

इस दौरान मुख्य रूप से कस्बा चौकी इंचार्ज अमित कुमार, रुस्तम नगर सहसपुर चौकी इंचार्ज कुलदीप सिंह तोमर आदि पुलिस स्टाफ के अलावा ताजिया दारों में रसीद पन्ना, शमीम अहमद, जमीर अहमद, मोहम्मद इस्माइल, अफसार हुसैन, शमीम अहमद, शाहिद हुसैन, शाकिर हुसैन, गुड्डू साबरी, एजाज हुसैन, जमील अहमद, शमीम अहमद, अबरार हुसैन ठेकेदार, व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजय जैन, केके गुप्ता, श्रीकांत गुप्ता, विजेंद्र सिंह चंद्रा, हाजी मोहम्मद रफी उर्फ राजू, तरुण कपूर, सभासद मोहम्मद कासिम अंसारी, सभासद मुख्तार आलम बंजारा, नरेंद्र सिंह, पंकज चौहान, सभासद मोहम्मद अजीम, ध्रुव शर्मा, मोहम्मद सलीम, अभिषेक पांडे, मौलाना फिरोज खां, मौलाना सलीम रजा, बाबु प्रधान, वकार अहमद, कारी नदीम रजा, मौलाना अली अशरफ, मनोहर सिंह ग्राम प्रधान, और इसके अलावा क्षेत्र के अनेक ताजियादार सहित अनेको लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *