मुरादाबाद मंडल

FACTUM: विना टिकिट के पकड़े गए 23 पुलिस वाले , खाकी वर्दी के खिलाफ चला ट्रेनों में अभियान | LATEST NEWS

मुरादाबाद। मंडल रेल प्रबंधक (Railway Manager) के आदेश पर रेल मंडल में चलाए गए टिकट (Ticket) चेकिंग अभियान में बिना टिकट यात्रा करते पघाश यात्रियों को पकड़ा गया। इनमें तैईस पुलिस (Police) कर्मी हैं। रेल अफसरों ने बेटिकट यात्रा के दौरान बीस हजार से अधिक का किराया और जुर्माना वसूला।

डीआरएम (DRM) अजय नंदन और सीनियर डीसीएम(DCM) सुधीर सिंह के निर्देश पर अनियमित यात्रा पर अंकुश लगाने को अभियान चलाया जा रहा है। 16 दिसंबर (December) से शुरू हुए अभियान में ज्यादातर खाकी वर्दी धारी पकड़े जा रहे हैं।


शुक्रवार को भी विशेष टिकट चेकिंग अभियान चला। एसीएम टू नरेश कुमार सिंह और डी सीआईटी जोगिंदर पाल सिंह की अगुवाई में चले अभियान में कई गाड़ियों को खंगाला गया। जिसमें सत्याग्रह एक्सप्रेस, राज्यरानी एक्सप्रेस में चेकिंग की गई। अमरोहा- मुरादाबाद के बीच अभियान में कुल पचास मामले धरे गए। इसमें बिना टिकट 23 पुलिस कर्मी हैं। रेल अफसरों ने बीस हजार 810 जुर्माना वसूला गया। सीनियर डीसीएम ने बताया कि चेकिंग अभियान में 07 टिकट चेकिंग स्टाफ तथा आर पी एफ स्टाफ रहा। रेल अधिकारियों ने बताया कि यह अभियान आगे भी इसी तरह जारी रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *