BILARI: निकाय चुनाव को लेकर AIMIM ने की बैठक | LETEST NEWS
संगठन से सरकार चलती है सरकार से संगठन नहीं : वाजिद हुसैन अंसारी
निष्पक्ष पोस्ट: नोमान जमाल
बिलारी नगर के एमिम पार्टी के प्रदेश महासचिव वाजिद हुसैन अंसारी के आवास पर नगर निकाय चुनाव को लेकर एक बैठक का आयोजन हुआ जिसमें वाजिद हुसैन अंसारी ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के आदेशों पर इस बार नगर निकाय चुनाव में अत्याधिक सीटों पर प्रत्याशी उतारे जाएंगे और जनता से अपील है कि इस बार एमिम पार्टी को निकाय चुनाव में बड़ी सफलता दें कहा कि संगठन से सरकार चलती है सरकार से संगठन नहीं प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली के दिशा निर्देश के अनुसार हमे प्रदेश की सीटे जितानी है और विशेषकर बिलारी नगर पालिका चेयरमैन पद को हर हाल में जीतने का लक्ष्य है। पार्टी के सभी मौजूद वरिष्ठ पदाधिकारियों को मेहनत करनी पड़ेगी कहा कि बिलारी चेयरमैन पद पर एआईएमआईएम की संभावित प्रत्याशी शहला वाजिद हैं सभी पदाधिकारियों ने एक राय से शहला वाजिद की दावेदारी को पार्टी हित में बताया उन्होंने कहा कि पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बहुत जल्दी बिलारी में एक बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे ताकि जनता में पार्टी के प्रति लोगों की जागरूकता बड़े इस अवसर पर प्रदेश सचिव खालिद जमा खां ने कहा कि पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के प्रोग्राम को बिलारी में भव्य तरीके से किया जाएगा एवं उनके स्वागत के लिए एक कमेटी का गठन भी किया जाएगा उन्होंने पार्टी के संभावित प्रत्याशी शहला वाजिद को पूर्ण रूप से पार्टी के प्रति समर्पित बताया इस अवसर पर जिला महासचिव शमशाद अंसारी, विधानसभा अध्यक्ष अनीस सैफी, नगर अध्यक्ष डॉक्टर सैफ,जिला सचिव अब्दुल वाजिद, जिला सचिव मसरूर, ब्लॉक अध्यक्ष शाकिर हुसैन, अली हसन ,अयाज़ एडवोकेट ,श्याम बाल्मीकि , अमित गोस्वामी, और जाकिर अंसारी, ने अपने विचार व्यक्त किए ,संचालन डाक्टर सैफ ने किया ।