मुरादाबाद मंडल

MORADABAD: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुचे मुरादाबाद विधायक फ़हीम इरफ़ान ने की मुलाकात

गन्ना और मंडी विभाग की सड़कों को पीडब्ल्यूडी में किया जाए हस्तांतरित- फहीम इरफान

बिलारी। शनिवार को यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुरादाबाद के सर्किट हाउस में मंडल के सभी विधायकों के साथ बैठक की इस दौरान बिलारी के विधायक मोहम्मद फहीम इरफान ने बिलारी विधानसभा के अंतर्गत विकास कार्यों से संबंधित प्रस्ताव मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को दिए।
विधायक मोहम्मद फहीम इरफान ने बिलारी विधानसभा में मंडी समिति, युनानी मेडिकल कॉलेज, सरकारी विश्वविद्यालय, अग्निशमन केंद्र का विस्तार, सरकारी मॉल, गन्ना संस्थान की स्थापना, सूत डिपो की स्थापना, आधुनिक बिजली पावर हाउस का निर्माण, कृषि विज्ञान केंद्र में कृषि उपकरणों के लिए कंपलेक्स की स्थापना, खेल प्रतिभाओं के लिए आईडिया खेल स्टेडियम का जीर्णोद्धार, बुनकर हैंडलूम कारोबारियों को रियायती दर पर विद्युत कनेक्शन, बिलारी कोतवाली में पुलिस कर्मियों के रहने के लिए आवास की व्यवस्था, कैदियों को बैठने के लिए बैरक, सभी धार्मिक स्थलों के रास्तों को ठीक किया जाना, धार्मिक स्थलों पर सोलर लाइट और प्याऊ व नल लगवाना, विधानसभा में बहने वाली एकमात्र विलुप्त हो चुकी आरिल नदी के समस्त रकबे का चिन्हीकरण व मुक्ति करण सुनिश्चित कराना, बाल विकास परियोजना में मुख्य सेविका की तैनाती, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों की संख्या के अनुरूप टीकों, दवाओ, विशेषज्ञ डॉक्टरों की तैनाती व सिटी स्कैन मशीन सेंटर की स्थापना, महिला स्थल बिलारी में एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड ऑपरेशन की सुविधा एवं आवश्यक स्टाफ की तैनाती, नगर बिलारी में स्थित मंदिर पौड़ाखेड़ा और दादा मियां की दरगाह को पर्यटन स्थल घोषित किया जाना समेत बिलारी विधानसभा के अंतर्गत आने वाले लगभग 100 गांवों में सड़कों, पुल की विशेष मरम्मत व नव निर्माण संबंधित सूची भी सौंपी।
इसके अलावा विधायक मोहम्मद फहीम इरफान ने गन्ना विभाग और मंडी विभाग में फंड की कमी के चलते सड़कों की मरम्मत ना होने के कारण उन्हें पीडब्ल्यूडी विभाग में हस्तांतरित किए जाने की मांग भी दोहराई। इसके अलावा मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए भी क्षेत्रीय रोगियों के विधायक मोहम्मद फहीम इरफान ने प्रस्ताव दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *