इनवर्टर बैटरी की दुकान से कुमल लगाकर लाखों की चोरी
सम्भल। जनपद सम्भल के मुख्यालय बहजोई पर मुख्य चौराहे पर इनवर्टर बैटरी की दुकान में कुमल लगाकर चोरो ने लाखो के बैटरे समान उठा ले गए। पीड़ित ने शनिवार को अज्ञात के विरूद्ध तहरीर दी। पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर जांच कर रही है।
बहजोई थाना क्षेत्र के निवासी हामिद की इस्लामनगर चौराहे पर इन्वर्टर बैटरी की दुकान है। शुक्रवार की रात को रोज की तरह हामिद दुकान बंद कर घर चले गए। देर रात में चोरो ने दुकान में कुमल लगाकर अंदर घुस गए। चोरों ने दुकान में रखे इन्वर्टर की बड़ी बैट्रीयां व चार पहिया वाहनों की बैटरी आदि समेत करीब आठ लाख रुपये का सामान चोरी कर लिया। सुबह को दुकानदार आया उसने शटर उठाया तो उसके होश उड़ गए। घटना की सूचना पर पुलिस पहुँच कर जांच की। शनिवार को हामिद ने अज्ञात के विरूद्ध घटना की तहरीर दी है। पुलिस अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर चोरों की पहचान करने में जुट गई है।