SAMBHAL: 6 साल की बच्ची पर रेप करने का आरोपी इमाम भेजा जेल
सम्भल-सम्भल खास से एक शर्मसार करने वाली खबर सामने आई है जहां मस्जिद के एक पेश इमाम पर दीनी तालीम देने के बहाने मस्जिद में ही 6 साल की मासूम बच्ची से दुष्कर्म का आरोप लगा है वहीं बच्ची के परिजनों का कहना है कि रिपोर्ट दर्ज कराने पर इमाम ने पीड़िता के परिवार को जान से मारने की धमकी भी है दी है जबकि घटना क़ो पुलिस घंटों तक छुपाए रही ।
मस्जिद के इमाम उबैस पर मासूम से रेप का मस्जिद में ही आरोप है.
परिवार जनों का कहना है कि मासूम जब घर पहुंची तो उसे पेशाब आने में तकलीफ हुई.परिजनों ने पूछा तो उसने बताया कि इमाम ने उससे गंदा काम किया है जिसके बाद पीड़िता के पिता ने कोतवाली में तहरीर दी मगर पुलिस मामले को घंटों छुपाये रही काफ़ी जिद्दोजहद के बाद केस दर्ज किया है .
बाद में आरोपी इमाम को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
इतने गम्भीर ओर वीभत्स मामले जिले के बड़े पुलिस अधिकारियों ने मीडिया से दूरी बनाई प्रयास करने पर क्षेत्राधिकारी सम्भल जितेंद्र कुमार ने मीडिया से वार्तालाप कर इस मामले की पुष्टि की।