मुरादाबाद मंडल

FACTUM: ब्लॉक सभागार में मुख्य विकास अधिकारी ने अधिकारियों संग की मीटिंग

मूंढापांडे। मूंढापांडे ब्लॉक में ब्रस्पतिवार को मुख्य विकास अधिकारी मुरादाबाद आलोक पर्यदर्शी ने ब्लॉक पर पहुँच कर ब्लॉक अधिकारियो के साथ ब्लॉक क्षेत्र की ग्राम पंचायतों में चल रहे विकास कार्यो की समीक्षा बैठक कर ब्लॉक अधिकारियो को जरूरी दिशा निर्देश दिए हैं, मुख्य विकास अधिकारी आलोक पर्यदर्शी ने ब्लॉक अधिकारियो को दो टूक कहा है कि ग्राम पंचायतों में बने सामुदायिक शौचालय, पंचायत घर मे अगर कोई कमी रह रही हो तो बह समय रहते पूरी कर ले,अगर किसी भो ग्राम पंचायत में सामुदायिक शौचालय, या पंचायत भवन में पूर्व के प्रधान द्वारा अगर जल्द बाजी में कोई कमी रह गई हो तो उसे वर्तमान ग्राम प्रधान और सचिव ठीक करा सकते है, लेकिन अगर पूर्व प्रधान या सचिव ने इनके निर्माण कार्य मे भ्रष्टाचार किया है तो उसके खिलाफ कार्रवाई करते हुए उस ग्राम प्रधान, सचिव से सरकारी धन की बसूली की जाएगी, मुख्य विकास अधिकारी ने ग्राम पंचायतों में तैनात सचिवो को निर्देश दिए हैं कि ब्लॉक क्षेत्र की पन्द्रह ग्राम पंचायत ऐसे है कि जो इस बार बे मौसम हुई बरसात से उनके अन्दर बाढ़ जैसे हालात हो गए थे,लेकिन अब जब ग्राम पंचायतों में स्थिति सामान्य हो गई है तो इन ग्राम पंचायतों में साफ सफ़ाई का काम सफाई कर्मियों की टीम लगाकर वहा फैली गंदगी को जल्द साफ कराकर इन ग्राम पंचायतों में मच्छरों के लारवा को मारने के लिए किट नाशक सेनिटाइजर किया जाए जिससे के ग्राम पंचायतों में आने वाले समय मे ग्राम पंचायतों में बीमारियां अपने पैर न पसारे,बैठक में एडीओ पंचायत प्रवेन्द्र वर्मा, सचिव, योगेंद्रपाल सिंह, रविपाल चौधरी, दीपक सैनी,विकास चतुर्वेदी, मोहम्मद उवेद कंप्यूटर ऑपरेटर, राजेश कुमार ब्लॉक कोऑर्डिनेटर,अवनीश ब्लॉक कोर्डिनेटर आदि मोजूद रहे,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *