FACTUM NEWS: नाले में मिली 40 वर्षीय टेलर मास्टर की लाश फैली सनसनी | LATEST NEWS
पत्नी ने जताई हत्या की आशंका परिवार में चल रहा है संपत्ति विवाद

बिलारी। नगर के शाहबाद रोड पर एक लाश नाले में पड़ी मिली है जिसकी पहचान राजवीर सिंह के रूप में उसकी पत्नी ने की है।

लाश मिलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। आपको बताते चलें कि हरोरा मोड़ पर बनी एक पुलिया के नीचे बने नाले में राजवीर सिंह का शव पड़ा है

यह खबर एक व्यक्ति ने राजवीर सिंह की पत्नी सुनीता को दी जिसके उपरांत रोती बिलखती सुनीता लाश के पास पहुंची और फिर वहां भीड़ लग गई सूचना पाते ही मौके पर निरीक्षक अपराध राजेश यादव उप निरीक्षक राम नरेश यादव व कस्बा इंचार्ज अमित कुमार इत्यादि पुलिस बल मौके पर पहुंच गए घटना की जानकारी देते हुए मृतक राजवीर सिंह की पत्नी
सुनीता ने बताया कि उनकी उम्र 40 वर्ष थी और वह मजदूरी पर कपड़े सीने का काम करते थे कहा कि हमारे पास 7 बच्चियां हैं बताया कि दोनों पति पत्नी रविवार लगभग 1:00 बजे मिलक से ₹5600 का एक कटरा खरीद कर लाए थे कटरा स्वामी वा मृतक राजवीर साथ रह गए व पत्नी सुनीता लगभग 2:00 बजे तक वापस ग्राम हरोरा में अपने घर पहुच गयी। बताया कि पति देर रात जब घर नहीं पहुंचे तो पत्नी सुनीता ने उन्हें जगह जगह ढूंढा पर वह नहीं मिले और सुबह उनकी लाश नाले में पाई गई।
मृतक की पत्नी सुनीता का कहना है मेरे पति की हत्या हुई है बताया कि हत्या का कारण पारिवारिक संपत्ति का विवाद है पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है मौके पर आई फॉरेंसिक टीम फील्ड यूनिट के प्रभारी ने भो घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए है