राजनीति

Factum:- दिनोरा में सजेगा मुलायम सिंह यादव का दरबार, बनेगा उपवन लगेगी भव्य प्रतिमा

दिनोरा में सजेगा मुलायम सिंह यादव का दरबार

मुलायम सिंह यादव स्मृति उपवन का भूमि पूजन सम्पन्न

बिलारी में नेताजी की याद में बनेगा भव्य उपवन, रामगोपाल यादव ने रखी नींव

बिलारी में बनने जा रहे उपवन के भूमि पूजन में सपा नेता रामगोपाल यादव व अन्य

भूमि पूजन कार्यक्रम की शुरुआत

बिलारी तहसील क्षेत्र के ग्राम दिनौरा में गुरुवार सुबह मुलायम सिंह यादव स्मृति उपवन का भूमि पूजन कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम में विशेष तौर पर पहुंचे सपा के राष्ट्रीय प्रमुख एवं राज्यसभा सांसद प्रो. रामगोपाल यादव, आजमगढ़ सांसद धर्मेंद्र यादव, बदायूं सांसद आदित्य यादव ने यज्ञ में आहुतियां अर्पित कीं। इसके बाद प्रो. रामगोपाल यादव ने उपवन की नींव हेतु ईंट रखी।
उपवन के लियें ईंट रखते सपा नेता रामगोपाल यादव

प्रो. रामगोपाल यादव का संबोधन

मंच से बोलते हुए उन्होंने कहा कि दिनौरा गांव में नेताजी की ऐसी प्रतिमा बनाई जाएगी जिसे दूर से देखने पर ही उनकी पहचान हो सके।
उन्होंने कहा:
“नेताजी ने सेना को जो सम्मान दिया, वह देश के किसी अन्य रक्षामंत्री ने नहीं दिया।”
“सेना का श्रेय किसी और को नहीं, केवल सेना को मिलना चाहिए।”
“नेताजी को भारत रत्न मिलना चाहिए था।”
मंच से सम्बोधन करते प्रो रामगोपाल यादव

धर्मेंद्र यादव का वक्तव्य

सांसद धर्मेंद्र यादव ने कहा कि स्मृति उपवन का उद्घाटन खुद राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव करेंगे।
उन्होंने कहा:
“नेताजी ने हर वर्ग—किसान, नौजवान, बुनकर, व्यापारी, दलित, मुसलमान, मजदूर—के लिए काम किया।”
कार्यक्रम में जनता को सम्बोधित करते सांसद धर्मेंद्र यादव

आदित्य यादव की भावनाएं

बदायूं सांसद आदित्य यादव ने कहा कि नेताजी किसानों के दिलों में बसे थे।
“यही वजह है कि बिलारी के एक किसान ने अपनी जमीन इस उपवन के लिए समर्पित की है।”
कार्यक्रम में जनता को सम्बोधित करते सांसदआदित्य यादव

विधायक फहीम इरफान का जिक्र

विधायक हाजी मोहम्मद फहीम इरफान ने कहा कि नेताजी ने मेरे पिता के निधन के बाद मुझसे कहा,
“अब तू मोहम्मद फहीम इरफान के नाम से जाना जाएगा, तुझमें हाजी इरफान ज़िंदा हैं।”
उपवन कार्यक्रम के सूत्रधार विधायक फ़हीम इरफ़ान

विशिष्ट अतिथि व मौजूद जनप्रतिनिधि

कार्यक्रम में जनता को सम्बोधित करते विधायक कमाल अख़्तर
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित रहे:
अतिथियों का स्वागत करते विधायक फ़हीम इरफान
विधायक रामखिलाड़ी यादव, कमाल अख्तर, नासिर कुरैशी, पिंकी यादव, पूर्व विधायक हाजी रिजवान
कार्यक्रम में जनता को सम्बोधित करते

 

अतिथियों का स्वागत करते विधायक फ़हीम इरफान
जिलाध्यक्ष जयवीर सिंह यादव, असगर अली अंसारी, इश्तियाक सैफी, शाकिर सलमानी
यूथ बिग्रेड उपाध्यक्ष सौरभ यादव, लोहिया वाहिनी सचिव रेहान पाशा, शिशुपाल यादव, मुजीब प्रधान
पूर्व जिला पंचायत सदस्य राहुल यादव, योगेन्द्र यादव, सदस्य विजय यादव, हाजी जुबेर अंसारी, सद्दाम सैफी
गौरव रावत, चिराग अग्रवाल, कय्यूम, अनबार अंसारी, वसीम मालिक व पीडीए परिवार के सैकड़ों लोग।
कार्यक्रम में मौजूद जनता व कार्यकर्ता
कार्यक्रम में मौजूद जनता व कार्यकर्ता
कार्यक्रम की अध्यक्षता व संचालन
अध्यक्षता: बृजपाल सिंह यादव
संचालन: विधायक हाजी मोहम्मद फहीम इरफान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *