नगर पालिका परिसर समेत शुगर मिल और तहसील प्रांगण में गूंजा योग का संदेश
नगर पालिका परिसर समेत शुगर मिल और तहसील प्रांगण में गूंजा योग का संदेश

बिलारी (21 जून)।
11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस शुक्रवार को नगर में हर्षोल्लास और भव्यता के साथ मनाया गया। मुख्य कार्यक्रम का आयोजन नगर पालिका परिषद परिसर, बिलारी में किया गया, जहाँ सुबह से ही बड़ी संख्या में नागरिक, जनप्रतिनिधि, समाजसेवी और विभागीय अधिकारी एकत्र हुए।
इस अवसर पर अयोध्या शुगर मिल परिसर और तहसील प्रांगण में भी अलग-अलग योग सत्र आयोजित किए गए, जहां उपस्थित लोगों ने योगाभ्यास कर तन-मन को स्वस्थ रखने का संकल्प लिया।
आयोजन की विशेषताएं
यह आयोजन भारत स्वाभिमान ट्रस्ट, पतंजलि योग समिति, भारतीय जनता पार्टी बिलारी इकाई, राजस्व प्रशासन, शिक्षा विभाग, और नगर के समाजसेवी व बुद्धिजीवियों के संयुक्त प्रयास से संपन्न हुआ।

योग सत्र का संचालन नगर पालिका परिषद बिलारी के सभासद एवं योग शिक्षक निहाल सिंह लाठर, मीना गुप्ता, और बीना गुप्ता ने सामूहिक रूप से किया।
प्रमुख अतिथियों की सहभागिता

इस प्रेरणादायक आयोजन में बिलारी तहसील के लोकप्रिय उपजिलाधिकारी विनय कुमार सिंह, नगर पालिका परिषद बिलारी के अध्यक्ष रघुराज सिंह यादव, और भाजपा के जिला महामंत्री चंद्रपाल सैनी ने विशेष रूप से सहभागिता की।
साथ ही नगर पालिका परिषद के सभासदगण —

मंच संचालन

कार्यक्रम का संयोजन एवं संचालन सामाजिक कार्यकर्ता और नागरिक मंच के संयोजक संजय सक्सेना द्वारा किया गया।
