उत्तर प्रदेश / उत्तराखण्डदिल्लीदेश दुनियांमुरादाबाद मंडलवायरल पोस्ट

FACTUM:विश्व मधुमेह दिवस पर हुआ गोष्ठी का आयोजन

विश्व मधुमेह दिवस पर हुआ गोष्ठी का आयोजन

मधुमेह को जानकारी से रोका जा सकता है-डॉ शायगान

बिलारी नगर में विश्व मधुमेह दिवस पर बिलारी सिटी हॉस्पिटल के डॉक्टरो व स्टाफ द्वारा मधुमेह से संबंधित बातें व जागरूकता फैलाने हेतु गोष्ठी का आयोजन किया। अस्पताल के मुख्य चिकित्सक डॉ मौ शायगान पूर्व चिकित्सक एम्स व एएमयू ने बताया की 14 नवंबर का दिन पूरी दुनिया विश्व मधुमेह दिवस के तौर पर मनाती है इस दिन की शुरुआत डब्ल्यूएचओ द्वारा 1991 में की गई थी जिसका मकसद है कि दुनिया भर में मधुमेह की बीमारी के कारण व इसके बचाव की जानकारी को लोगों तक पहुंचाया जा सके उन्होंने बताया कि यह हमारा कर्तव्य है कि हम लोगों तक यह बात पहुंचाएं की मधुमेह एक जानलेवा बीमारी है कहा कि मधुमेह किसी भी उम्र के लोगों को कभी भी हो सकती है यह बीमारी चायाचाप लोगों का समूह है इसमें ब्लड शुगर अनियंत्रित हो जाती है जिसके चलते शरीर में इंसुलिन की मात्रा घट जाती है या इंसुलिन सही प्रकार से काम करना बंद कर देती है ऐसे में वजन तेजी से घटता है बहुत प्यास व भूख और पेशाब बार बार लगने लगता है हाथ पैरों मैं सुन्नी भी शुरू हो जाती है कई बार आंखों की रोशनी तक घट जाती है और अंत में मधुमेह रोगी व्यक्ति गुर्दों का भी मरीज हो जाता है अतः इस तरह के लक्षण यदि किसी व्यक्ति में भी दिखाई दे तो समझ लीजिए कि वह लगभग मधुमेह रोगी हो गया है और तुरंत अपने नजदीकी फिजीशियन डॉक्टर से अपनी समस्या को बता कर इलाज शुरू करें वही डॉक्टर मेहताब एमबीबीएस पूर्व चिकित्सक जिला चिकित्सालय ने कहा कि इस मधुमेह दिवस पर हम यह संकल्प लें की मधुमेह के बारे में लोगों को बताएं और भारतवासियों को जागरूक करें जिससे लोग मधुमेह का इलाज समय पर कर उसे नियंत्रित करें और भारत के नागरिक स्वस्थ बने यह जानकारी का अभाव ही है की पूरी दुनिया में 17% मधुमेह के रोगी केवल भारत में ही पाए जाते हैं गोष्ठी के दौरान नदीम अहमद,नजर मलिक,अजय सक्सेना,नौशाद,शान मोहम्मद, शिवम,अनस पाशा,नरेश, सौरभ, जुबेर,शादाब,वसीम सैफी,नदीम मलिक,साबिया,हबीबा,अरशद इत्यादि मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *