मुरादाबाद मंडल

मुझ पर लगाये गए आरोप निराधार: प्रधान पुत्र तस्लीम अहमद

मुझ पर लगाये गए आरोप निराधार: प्रधान पुत्र तस्लीम अहमद

आसिफ सैफ़ी की रिपोर्ट: मुरादाबाद के भगतपुर से एक मामला सामने आया है भगतपुर थाना क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने 3 दिन पहले थाना क्षेत्र के ग्राम प्रधान पुत्र के खिलाफ थाने में शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया था कि गांव कोटरा नगला निवासी प्रधान पुत्र तस्लीमअहमद थाना भगतपुर ने जमीन के नाम पर गांव मुंडिया निवासी जमील पुत्र दलमीर थाना भगतपुर से दो लाख रूपये की ठगी की हें।
आरोप था की प्रधान पुत्र तस्लीमअहमद ने किसी और की जमीन को अपनी जमीन बता कर सस्ते दामों में जमील को बेच दि हें।
जिस पर उसने प्रधान पुत्र से संपर्क किया और ब्याने मे दिए दो लाख की रकम वापस मांगी वही प्रधान पुत्र ने बताया कि यह जमीन हमारी है और ज़ब इससे बाकि रकम मांगी तो इससे नहीं दी गई और इसी को लेकर
मेरे ऊपर झूठे आरोप लगा दिए प्रधान पुत्र ने आगे बताया कि यह सभी आरोप विपक्ष के कहने पर मेरी छबि को धूमिल करने के लिए लगाए गए हैं। मेरे ऊपर लगाए गए आरोप के बारे में जब शिकायतकर्ता से बातचीत हुई तब उसने लगाए गए आरोपों को गलत बताया और अपनी शिकायत वापस ली और बताया कि यह सब प्रधान पुत्र को फसाने के लिए विपक्ष की चाल थी। प्रधान पुत्र तस्लीम अहमद ने अपने आप को निर्दोष बताते हुए कहा की मैंने अपने गांव की बागडोर दुबारा संभाली है। इसी से खफा होकर विपक्ष मेरे पीछे पड़ा है। मेरी साफ छवि ही मेरा सुबूत है जो आज तक मेरा कोई भी अपराधिक रिकॉर्ड नहीं है। मैं हमेशा जनता के बीच रहता हूं और जनता की ही सेवा करता रहता हूं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *