ग्रामीणों ने पूर्व प्रधान पर जालसाजी कर तालाब की भूमि को बेचने का लगाया आरोप।
ग्रामीणों ने पूर्व प्रधान पर जालसाजी कर तालाब की भूमि को बेचने का लगाया आरोप।
आसिफ़ सैफ़ी मुरादाबाद: भगतपुर थाना क्षेत्र के गांव उदमावाला के ग्रामीणों ने पूर्व प्रधान पर जालसाजी कर तालाब की भूमि बेचने का आरोप लगाते हुए उच्चाधिकारियों को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। ग्रामीणों का कहना हें की 2005 में ग्राम प्रधान रहे हेमसिंह ने तालाब की भूमि अपनी बताकर ग्रामीणों को बेच दी थी जिसके कागजात ग्रामीणों के पास मौजूद हैं। कागजातों पर पूर्व ग्राम प्रधान की मोहर भी लगी है ग्रामीणों का आरोप है कि पूर्व प्रधान हेम सिंह सैनी ने उनसे पैसे लेकर और जालसाजी कर तालाब की भूमि बेच दी ।
हल्का लेखपाल ने ग्रामीणों से कहा तुम्हारी नही ये जगह तालाब की जगह।
ग्रामीणों ने अपने मकान बना लिए हें। लेकिन ग्रामीण उस समय दंग रह गए जब हल्का लेखपाल ने गांव आकर बताया कि वह जिस भूमि में मकान बनाकर रह रहे हैं वह तालाब की भूमि है। इसको खाली किया जाए। जिसे सुनकर ग्रामीणों के होश उड़ गए। महिलाओं ने बताया कि मेहनत मजदूरी कर सभी परिवार अपने बच्चों का पेट पाल रहे हैं। अगर हमसे यह मकान भी छिन गया तब हम अपने छोटे-छोटे बच्चों को लेकर कहां जाएंगे, ग्रामीणों ने अपने बच्चों संग सरकार से न्याय की गुहार लगाई है। और ग्रामीणों ने पूर्व प्रधान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर कार्यवाही की मांग की है।