मुरादाबाद मंडल

FACTUM: चिकित्सा शिविर में प्रशिक्षण के बाद निशुल्क बांटी दवाइयां | LATEST NEWS

संस्था बीते कई वर्षों से क्षेत्र में निःशुल्क दवा बांट लोगो को पहुचा रही लाभ


बिलारी सामाजिक कार्यकर्ता संगठन एनजीओ द्वारा चिकित्सा व्यवस्था के सुधार हेतु चिकित्सा शिविरों का आयोजन निरंतर कराया जाता रहा है जिसके तत्वाधान में रविवार को बिलारी तहसील के ग्राम इब्राहिमपुर में एक और चिकित्सा शिविर का आयोजन हुआ जिसमें बिलारी सिटी हॉस्पिटल के मुख्य चिकित्सक डॉ मौ शायगान पूर्व चिकित्सक एम्स व डॉ मेहताब पूर्व चिकित्सक जिला अस्पताल द्वारा लगभग 200 रोगियों को देखा गया एमबीबीएस एमडी डॉ मौ शायगान ने बताया की शिविर में रक्तचाप,मधुमेह,हृदय रोग व महिला रोगियों की संख्या अधिक थी जिनकी जांच कराई गई व निशुल्क दवाइयां भी वितरित की गई।

डॉ मेहताब ने कहा कि महिला रोगियों में जागरूकता की बेहद कमी है उन्होंने आई हुई महिला रोगियों को जागरूक कर महिला रोगों के लिए दवा देकर सचेत भी किया। संगठन के अध्यक्ष नोमान जमाल ने बताया कि इस तरह के चिकित्सा शिविरों से देहात क्षेत्रों में रोगियों को मानकों के आधार पर इलाज कराने की शिक्षा देकर निशुल्क दवाइयां एवं जांचें कराई जाती है इन शिविरों में प्रशिक्षित डॉक्टरों द्वारा रोगियों का इलाज कराया जाता है ऐसा करने से रोगी जागरूक भी होते हैं एवं निशुल्क उपचार पाकर लाभार्थी भी होते हैं इस चिकित्सा शिविर में नदीम अहमद,नजर मलिक,सौरभ, अनस पाशा,नदीम मलिक,वसीम सैफी,शान सलमानी,अजितेश शुक्ला,जुबेर मुस्तफा,हबीबा,ज़रीफ अहमद इत्यादि का सहयोग रहा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *