FACTUM: सिंचाईं विभाग के निरीक्षण भवन के जीर्णोद्धार की उठी मांग | LATEST NEWS
बिलारी। सोमवार को सपा विधायक मोहम्मद फहीम इरफान नगर के स्टेशन रोड स्थित सिंचाई विभाग के निरीक्षण भवन का निरीक्षण करने पहुंचे, जहां निरीक्षण करने के बाद देखा कि भवन की हालत जर्जर अवस्था में है। सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने ज्ञापन के माध्यम से गेस्ट हाउस का जीर्णोद्धार कराए जाने की मांग रखी।
निरीक्षण के दौरान जिलेदार द्वितीय अतर सिंह ने कहा कि कई बार अधिकारियों को निरीक्षण भवन के जीर्णोद्धार कराए जाने को लेकर शिकायत दर्ज कराई जा चुकी है परंतु अभी तक कोई समाधान नहीं हो पाया है। बताया कि बरसात के समय में निरीक्षण भवन की छतों में से पानी गिरता है, साथ ही इसकी हालत इतनी ज्यादा जर्जर है कि यह कभी भी कोई अप्रिय घटना हो सकती है। विधायक मोहम्मद फहीम इरफान ने कहा कि वह सिंचाई विभाग के निरीक्षण भवन का जीर्णोद्धार कराने, निरीक्षण भवन में पौधे लगाकर हरा-भरा कराने की मांग वह शीतकालीन सत्र के दौरान विधानसभा में रखेंगे। बताया कि सपा सरकार के कार्यकाल के दौरान बिलारी के प्रथम विधायक मरहूम हाजी मोहम्मद इरफान ने सिंचाई विभाग के गेस्ट हाउस की चार दिवारी कराई थी। अब वह निरीक्षण भवन का जीर्णोद्धार कराने के लिए उच्च अधिकारियों से वार्ता भी करेंगे। इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि मोहम्मद हस्सान उर्फ फैजी, शीर्ष पर्यवेक्षक किशन पाल सिंह, हर्ष चौधरी, कमलेश शर्मा आदि मौजूद रहे।