मुरादाबाद मंडल

BILARI: शांति समिति के आयोजन में हुआ हिंदू मुसलमानों का समन्वय

 

शांति समिति के आयोजन में हुआ हिंदू मुसलमानों का समन्वय

प्रयास करें के लोग आपको अच्छाई से जाने बुराई से नहीं- हेमंत कुटियाल

Police Kaptan Hemant Kutyal

बुलन्द सन्देश नोमान जमाल- बिलारी नगर में मोहर्रम व कांवड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराने के संबंध में बड़ी बैठक का आयोजन हुआ। नगर के ब्रज रतन बैंकट हॉल मैं जन संवाद हेतु जिले के पुलिस कप्तान हेमंत कुटियाल, अपर जिलाधिकारी सुरेंद्र सिंह, उप जिलाधिकारी राज बहादुर सिंह, क्षेत्र अधिकारी डॉ गणेश कुमार गुप्ता, उप विभागीय अधिकारी शशांक मिश्रा, इत्यादि मौजूद रहे।

पुलिस कप्तान हेमंत कुटियाल ने कहा कि मोहर्रम व कावड़ यात्रा का सकुशल समापन ही हम सबके सही इंसान होने की दलील है उन्होंने सोनकपुर ग्राम की घटना का उदाहरण देते हुए कहा कि सब्र रखने से दोनों समुदायो में बड़ा हादसा होने से टला इसलिए सब्र रखिए कहां की आजादी का अमृत महोत्सव यानी 15 अगस्त हर भारतीय के लिए सबसे बड़ा त्यौहार है उसका स्वागत करें और त्यौहारों पर शांति व्यवस्था कायम रखें पुलिस प्रशासन आपके सहयोग के लिए तत्पर है। वही एसपी देहात विद्यासागर ने कहा की बैठक में तजियेदारो ने जैतपुर पट्टी की सड़क पर जमा हुए पानी की बात कही है हमारा प्रयास होगा कार्यक्रम के समापन के बाद वहां पहुंचकर इस समस्या का समाधान निकालने का प्रयास करें उन्होंने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक फोटो वीडियो व संदेशों को फॉरवर्ड करने से पूर्व जांच करने की सलाह दी ओर कहा कि यदि बिना जांच किए किसी तरह की अफवाह को फैलाने का प्रयास किया और सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ा तो ऐसे लोगों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी। अपर जिलाधिकारी सुरेंद्र सिंह ने क्षेत्रवासियों से अपील की है की सामाजिक सौहार्द देश के ताने-बाने को बनाए रखने के लिए जरूरी है कृपया इसे बिगाड़ने का प्रयास ना किया जाए व मुहर्रम एवं कावड़ के इन त्योहारों को सकुशल संपन्न कराने में जन सहयोग रखें कार्यक्रम में शहर इमाम मौलाना सदाकत ने कहा की बिलारी क्षेत्र हिंदू मुस्लिम एकता का गहवारा है यहां सब मिलजुल कर और भाईचारे से त्यौहार मनाते हैं और आगे भी मनाते रहेंगे चेयरमैन कुंदरकी मेहंदी हसन ने कुंदरकी से आए ताजियेदारो को संबोधित करते हुए कहा कि उनके होते हुए किसी भी तरह से तजियेदारो के पैरों के नीचे धूल कंकर इत्यादि नहीं आएंगे सफाई व पथ प्रकाश की पूरी व्यवस्था की जाएगी वही जनता के बीच मौजूद धर्मार्थ ट्रस्ट के अध्यक्ष पंकज चौहान ने कहा की हमारा प्रयास है कि मोहर्रम के दिन हम कावड़ यात्रा से लौट रहे कांवरियों के लिए मुरादाबाद से सहसपुर मार्ग तक वेरीकेटिंग कर एक अलग रास्ता तैयार करें जिस पर सिर्फ कावड़िये ही चले जिससे न ट्रैफिक बाधित हो और ना ही मोहर्रम के जुलूस में कोई दिक्कत महसूस हों वही भाजपा नगर अध्यक्ष के के गुप्ता ईद गाह कमेटी के अध्यक्ष राजू रफी,शेर अली, मोहम्मद पप्पू,काजी शकील इत्यादि ने अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में श्रीकांत गुप्ता, ध्रुव शर्मा,अमित गुड्डा,शमशाद अंसारी, राजू रफी,नरेश अग्रवाल, गुलाम, कासम सभासद अचिंत कुमार मुन्ना इत्यादि लोग मौजूद रहे कार्यक्रम का सफल संचालन व्यापार मंडल बिलारी के अध्यक्ष संजय जैन ने किया अंत में क्षेत्राधिकारी बिलारी डॉ गणेश कुमार गुप्ता व उप जिलाधिकारी राज बहादुर सिंह बिलारी तहसील की जनता से शांति की अपील करते हुए अभिवादन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *