मुरादाबाद मंडल

रॉयल पब्लिक स्कूल में हुआ राखी एवं पतंग प्रतियोगिता का आयोजन

छात्र-छात्राओं ने राखी और पतंग बनाकर अपनी कला का किया प्रदर्शन

बिलारी विधायक मोहम्मद फहीम इरफान ने छात्राओं से बंधवाई राखी, दिए उपहार

 

बिलारी। नगर के डाक बंगला के निकट स्थित रॉयल पब्लिक स्कूल में गुरुवार को राखी एवं पतंग प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे बिलारी विधायक मोहम्मद फहीम इरफान ने स्कूली छात्राओं से अपनी कलाई पर राखी भी बंधवाई और छात्राओं को उपहार भी दिए साथ ही उनकी रक्षा करने का संकल्प भी लिया।
विधायक मोहम्मद फहीम इरफान ने सर्वप्रथम छात्र-छात्राओं द्वारा बनाए गए राखी और पतंगों को देखा और उनकी प्रतिभा को भी सराहा।
इस अवसर पर कक्षा एनसी के अदीबा, आरव यादव, आरफा, कक्षा एलकेजी के इनाया फातमा, गार्गी, अमान, कक्षा यूकेजी के साद, अहीर,

अर्श, कक्षा एक के ईनारा, सत्यम, कक्षा 2 के अब्दुल हम्माद, अरहम, तूबा, कक्षा 3 के सिया, जोया और इबा, कक्षा 4 के इंशा, सिदरा और

मनीष, कक्षा 5 के जिया कौशर, मुस्कान फरहान कक्षा 6 के देव मरियम, और तूबा, कक्षा 7 के निदा और सुमित, कक्षा 8 के आयशा और

मोहम्मद फैज, कक्षा 9 के वंशिका, मोहम्मद शमी और मुब्शशिरा, कक्षा 10 के मोहम्मद अमान, तानवी मलिक और सुब्हान क्रमश: प्रथम द्वितीय

और तृतीय रहे।
प्रतियोगिता आयोजन में प्रबंधक मौहम्मद हस्सान उर्फ फैजी, प्रधानाचार्य मुकेश शास्त्री, जावेद आलम, मोहम्मद अली, सारिका माथुर, मयंक आर्य,

नूरजहां, वसी उल शहर, हिना, शीतल, प्रीति क्वात्रा, आरिफ, प्रखर शर्मा, सबा, शिल्पी यादव, शिवली, अमन जोहरी, कोमल गोस्वामी, रुबीना, बरखा,

अदिति आदि का सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *