FACTUM: ग्राम बेरमपुर के प्रधान द्वारा कराई गई दीवार की तोड़फोड़ कर की मारपीट
मुरादाबाद के ब्लॉक छजलेट के ग्राम बेरमपुर प्रधान जगदीश द्वारा पंचायत भवन की बाउंड्री कराई गई जिसका विरोध ग्राम के जाटव समाज के कुछ लोगों ने जमकर किया और बाउंड्री की तोड़फोड़ कर दी ग्राम प्रधान मौके पर पहुंचे तो ग्राम प्रधान के साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट की दरअसल ग्राम प्रधान भी जाटव समाज के ही हैं जिसकी वजह से हारे हुए प्रत्याशी ने कुछ लोगों के साथ मिलकर रंजिश निकाली और प्रधान द्वारा कराए गए कार्यों में बाधा डालने की कोशिश की
बताया जा रहा है कि यह रंजिश सामुदायिक शौचालय पर नियुक्ति की है प्रधान जगदीश का कहना है कि यह नियुक्ति समूह द्वारा की जाती है और वह लोग बिना समूह के ही अपने आदमी की नियुक्ति कराना चाहते थे जिसकी वजह से वह झगड़े पर उतारू हो गए प्रधान जगदीश ने बताया कि उन्होंने मेरे बेटे के ऊपर भी छेड़छाड़ का मुकदमा लगाकर जेल भिजवा दिया है सरकारी कार्य में बाधा डालने हेतु मैंने ब्लॉक छजलेट में भी शिकायत पत्र दिया जिस पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई