FACTUM: बौद्ध दीक्षा दिवस पर अंबेडकर युवक संघ ने की बैठक | LATEST NEWS
बिलारी नगर के अंबेडकर पार्क परिसर में अखिल भारतीय अंबेडकर युवक संघ की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें अध्यक्षता हरिशंकर बौद्ध व संचालन डॉ चरन सिंह ने किया।
शुक्रवार को आयोजित बैठक में वक्ताओं ने कहा कि देश में छुआछूत ऊंच-नीच एवं जाति की समस्या बहुत समय से फैली थी, बाबा साहब डॉक्टर बी आर अंबेडकर जी ने मनु वादियों एवं हिंदू धर्म में बहुत परेशानी झेली थी। बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर ने भारतीय संविधान लिख कर देश में सभी को समान शिक्षा एवं रहने का अधिकार दिया। इसके बावजूद मनु वादियों ने दलित शोषित एवं पीड़ितों पर अत्याचार सदियों से किया, बाबा साहब ने कहा कि हिंदू धर्म में अंधविश्वास एवं मिथ्या विचार व्यक्त किए हैं। बाबा साहब डॉक्टर बी आर अंबेडकर जी ने हिंदू धर्म से दुखी होकर कहा कि मैं हिंदू धर्म में पैदा हुआ, यह मेरे बस में नहीं था पर मैं हिंदू धर्म में मरूंगा नहीं यह मेरे बस की बात है। इसी बात को बाबा साहब ने सभी धर्मों का अध्ययन एवं चिंतन किया और अंत में 14 अक्टूबर 1956 को बौद्ध धर्म नागपुर के अंदर अपने 9 लाख अनुयायियों के साथ ग्रहण किया, उसी के आधार पर हम सभी दलित शोषित एवं पीड़ितों को इसी दिन को बौद्ध दीक्षा दिवस के रूप में मनाते है। बैठक में मुख्य रूप से संघ के अध्यक्ष डॉक्टर जगत पाल सिंह, डॉ कुंवर सिंह, लटूरी सिंह, डॉ चरण सिंह, मनवीर सिंह, विनीत कुमार, प्रभाँक सिंघम, ब्रह्मपाल सिंह,पिंटू कुमार, सियाराम नेताजी, राम फूल सिंह, डॉ सरजीत सिंह, अशोक कुमार, रोनू, अमरपाल, हरि सिंह,देवदत्त, हरज्ञान सिंह, बिहारीलाल, सूरज सिंह, किशन पाल बिहारी लाल, हरि सिंह, रघुपति सिंह, हरिशंकर बौद्ध, राजवीर सिंह, ओमप्रकाश ठेकेदार, इंद्रपाल सिंह आदि लोग मौजूद रहे।