किसानों की बातमुरादाबाद मंडल

FACTUM: हाईवे पर बैठे किसान रोड जाम कर उप जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन | LATEST NEWS

बिलारी। भारतीय किसान यूनियन असली अराजनीतिक के कार्यकर्ता व क्षेत्रीय किसानों ने गन्ना समिति के प्रांगण से आवाहन के बाद मुरादाबाद रोड हाईवे पर जाम लगाकर धरना दे दिया। जहां उपजिलाधिकारी को अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा।

बृहस्पतिवार (Thursday) को भारतीय किसान यूनियन (Bhakiyu)ने पूर्व नियोजित कार्यक्रम के चलते मुरादाबाद रोड (Moradabad Road) को जाम कर दिया ।


आपको बता दें की सर्वप्रथम किसान गन्ना सोसायटी बिलारी पर एकत्र हुए। जिसके बाद भारतीय किसान यूनियन असली के युवा प्रदेश अध्यक्ष ऋषभ चौधरी एंव राष्ट्रीय महासचिव महक सिंह के आवाहन पर सभी किसान व संगठन के कार्यकर्ता मुरादाबाद रोड पर रास्ता बंद कर धरना लगाकर बैठ गए। मौके पर मौजूद भारी पुलिस बल ने रूट डायवर्ट कर जैसे तैसे ट्रैफिक को सुचारू किया।इसके उपरांत मौके पर पहुंचे उप जिलाधिकारी राज बहादुर सिंह ने किसानों व संगठन के कार्यकर्ताओं को समझाया तो कार्यकर्ताओं ने उप जिला अधिकारी को ज्ञापन सौंपा

जिसमें कहा गया है कि किसानों द्वारा मिलो को दिए गए गन्ने के बकाया का भुगतान शुरू कराया जाए एवं आवारा पशुओं की समस्या को निजात दिलाने हेतु आवश्यक कार्यवाही की जाए। कहां की बिजली संशोधन के नाम पर किसानों का उत्पीड़न बंद हो एवं मिल द्वारा लिए जा रहे किसानों के गन्ने का सरकार मूल्य तय करें इसके अतिरिक्त कई मांगों के साथ यह ज्ञापन महामहिम राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को संबोधित किया गया धरने में किशनपाल,विजेंद्र सिंह,सुरेश यादव,चरण सिंह,सतीश चौधरी, शिव सिंह,होशियार सिंह,जोगेंद्र सिंह,जितेंद्र सिंह,मुकीम,शौकीन, रियासत,फिरासत इत्यादि लोग शामिल रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *