BILARI: 4 महीने में बदल दी बिलारी कोतवाली की तस्वीर | LETEST NEWS
थाने में पहली बार हुई फरियादियों के बैठने की व्यवस्था
कोतवाली का सौन्दर्यकरण कर रहे हैं कोतवाल अमित कुमार

बिलारी कोतवाली का इतिहास बहुत पुराना है ईस्ट इण्डिया कम्पनी यानी ब्रिटिश काल मे ज़रूरत के तौर पर यहाँ अंग्रेज़ो ने थाना स्थापित किया था जहाँ एस एच ओ तैनात किये जाते थे फिर धीरे धीरे दौर बदला और इसे कोतवाली का स्वरूप दे दिया गया ओर यहाँ कोतवाल तैनात किये जाने लगे। बताया जाता है कि अंग्रेज़ो ने तालाब के रकबे में बिलारी थाने के लियें ज़मीन आवंटित की थी। लम्बे समय तक बिलारी कोतवाली में तैनात पुलिस अधिकारी जर्जर इमारत में अपनी सेवाएं देते रहे फिर समय बदला और थाने के कई दरोगाओं ने जन सहयोग से इसे बेहतर बनाने की कवायद शुरू की ओर उस जर्जर इमारत का स्वरूप बेहतर होने लगा पर इन 4 महीनों में कुछ ऐसा हुआ और इतनी तेजी से हुआ कि कोतवाली का स्वरूप ही बदल गया। कोई नही जानता था कि थाना मुगलपुरा से बिलारी कोतवाल नियुक्त किये गए इंस्पेक्टर अमित कुमार सिर्फ़ 4 महीने के अपने कार्यकाल में ही जन सहयोग से बिलारी कोतवाली को इतना साफ,स्वच्छ,ओर विकसित बना देंगे। इंस्पेक्टर अमित कुमार के आगमन से पूर्व कोतवाली में फरियादियों के लियें न ही कोई प्रतीक्षालय था और न ही बैठने का कोई चिन्हित स्थानअमित कुमार ने सर्वप्रथम बड़े पेड़ के नीचे एक सुंदर लॉन बनाया जिसमे बैठने हेतु सीमेंट से बनी कुर्सियां डाली व रंगीन इंटरलॉकिंग टाइल्स बिछवायीं जहां आज फरियादी बैठते हैं और पुलिस अधिकारी उनकी समस्याओं को सुनते हैं। इससे पूर्व कोतवाली में पेड़ पौधे तो थे किन्तु अनुशासित रूप में नही थे ओर संख्या भी कम थी पर इंस्पेक्टर अमित कुमार पर्यावरण प्रेमी भी निकले जिन्होंने सामाजिक कार्यकर्ता संगठन के सहयोग से थाने में पौधारोपण कराया और उसकी बेहतर देखरेख कराई जिससे अब ये फुलवारी कोतवाली की सुंदरता बड़ा रही है लम्बे समय से कोतवाली में मालखाने का आभाव था जो अमित कुमार के प्रयासों से अब बन गया है इसके अलावा उन्होंने मेस, कोतवाली के लॉन, कार्यालय इत्यादि में भी बड़े बदलाव किये हैं इतने पर भी इंस्पेक्टर अमित कुमार अभी रुके नही हैं जनभागीदारी से चल रहे उनके ये प्रयास जारी हैं और कोतवाली में अभी भी काम चल रहा है जानकारी जुटाने व जनता से बात करने पर ये भी पता चला कि इंस्पेक्टर अमित कुमार जनता से भी बहुत सरल स्वभाव से मिलते हैं उनकी समस्याओं के निस्तारण का प्रयास करते हैं जनता में वो काफी लोकप्रिय हैं कोतवाल अमित कुमार पूछने पर कहते हैं की वो ये सब जनसहयोग से करते हैं उनका प्रयास है कि वो अपने पद की गरिमा को बनाये रखने के काम करे साथ ही जनता और पुलिस की दूरी कम करें ओर पुलिस की सकारात्मक छवि को जनता तक पहुँचायेन उन्होंने कहा कि वो ये सब अपने उच्च अधिकारियों से सीखते हैं और फिर जहाँ भी नियुक्त होते हैं वहाँ इसे लागू करते हैं