FACTUM: बिलारी विधानसभा में मेडिकल कॉलेज बनाए जाने की मांग विधानसभा में दोहराई
बिलारी। सपा विधायक मोहम्मद फहीम इरफान ने मानसून सत्र के दौरान सदन में बिलारी विधानसभा में मेडिकल कॉलेज खोले जाने की मांग दौराई।
विधायक मोहम्मद फहीम इरफान ने कहा कि बिलारी विधानसभा 2 जिलों के अंतर्गत आती है। कहा कि बिलारी विधानसभा में सीलिंग की काफी जमीन खाली पड़ी है जहां पर मेडिकल कॉलेज खोला जा सकता है। मेडिकल कॉलेज खोलने से जहां छात्र छात्राओं को मेडिकल का ज्ञान मिलेगा वहीं दूसरी ओर मरीजों को भी पर्याप्त इलाज मिल पाएगा। कहा कि मेरे विधानसभा के आसपास कोई भी राजकीय मेडिकल कॉलेज ना होने के कारण मरीजों को काफी दूर जाना पड़ता है जिस कारण कई मरीजों की रास्ते में ही मृत्यु हो जाती है। कहा कि अगर बिलारी विधानसभा में मेडिकल कॉलेज बन जाएगा तो गंभीर मरीजों को भी बचाया जा सकेगा। इसके अलावा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिलारी में पर्याप्त डॉक्टर सहायक स्टाफ एवं आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग भी याचिका के माध्यम से रखी। विधायक मोहम्मद फहीम इरफान ने बुधवार को 20 याचिका लगाकर जर्जर हो चुकी क्षेत्रीय सड़कों के निर्माण की मांग भी रखी।