मुरादाबाद मंडल

जनेश्वर मिश्र की जयंती पर याद कर सपाइयों ने दी श्रद्धांजलि

बिलारी। नगर के डाक बंगला के निकट स्थित सपा कैंप कार्यालय एमआई हाउस पर

शुक्रवार को समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता जनेश्वर मिश्र का जन्मदिन जयंती के रूप में मनाया।

सर्वप्रथम विधायक मोहम्मद फहीम इरफान और अन्य कार्यकर्ताओं ने जनेश्वर मिश्र के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
इस दौरान एक बैठक का आयोजन किया गया बैठक में बोलते हुए विधायक मोहम्मद फहीम इरफान ने कहा कि

समाजवादी पार्टी के राजनेता पंडित जनेश्वर मिश्रा को समाजवादी विचारधारा के प्रति उनके दृढ़ निष्ठा के कारण उन्हें

छोटे लोहिया के नाम से भी जाने जाते थे। जनेश्वर मिश्र कई बार लोकसभा और राज्यसभा के सदस्य भी रहे।

उन्होंने मोरारजी देसाई, चौधरी चरण सिंह, विश्वनाथ प्रताप सिंह, चंद्रशेखर, एच डी देवगौड़ा और इंद्र कुमार गुजराल के

मंत्रिमंडल में भी काम किया। सात बार केंद्रीय मंत्री रहने के बाद भी उनके पास न तो अपनी गाड़ी थी और ना ही बंगला।

बताया कि लखनऊ में एशिया का सबसे बड़ा एवम सुंदर पार्क सपा के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की प्रेरणा से

उत्तर प्रदेश के पूर्व युवा मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा निर्माण कराया गया। जनेश्वर मिश्र का जन्म 5 अगस्त 1933 को बलिया के शुभनथही गांव में हुआ था।

जनेश्वर मिश्र को आजाद भारत के विकास की राह समाजवादी सपनों के साथ आगे बढ़ने में दिखी और समाजवादी आंदोलन में इतना पगे कि उन्हें लोग छोटे लोहिया के तौर पर ही जाने लगे।

 


इस अवसर पर सद्दाम सैफी, देशराज प्रजपति, सौरभ यादव, गुलाम साबिर, शाने आलम, फिरासत,

मुजाहिद, बुद्धा, बाबू, उमर, अलीशेर, फिदा हुसैन, बसर मलिक , कयूम, हैप्पी कश्यप, नरेश कुमार, पंकज वैश्य, एपी यादव,मोहम्मद आसिफ आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *