FACTUM: रक्तदान दाताओं को ट्राफी देकर किया सम्मानित | LATEST NEWS |
कुन्दरकी । शहीदे आज़म मोहसिने इन्सानियत हज़रत इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम और उनके बहत्तर साथियों की याद में अन्जुमन तहफ़्फ़ुज़ ए सादात-मिशन पैग़ाम ए हुसैनी द्वारा आयोजित “हुसैनी ब्लड डोनेशन कैंप” में हिस्सा लेने वाले रक्तदाताओं को बुधवार को इमाम बारगाह हज़रत अबू तालिब अ. स. में सार्टिफिकेट एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
गौरतलब है कि 27 अगस्त को आयोजित इस रक्त दान शिविर में सभी धर्म के लोगों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया था।
कार्यक्रम का आरंभ बुधवार की देर शाम को मस्जिद ए सादात के इमाम ए जुमा मौलाना आफ़ाक आलम की तक़रीर से शुरू हुआ । कार्यक्रम को डॉ काशिफ़ अब्बास क़ाज़मी, एडवोकेट अज़हर अब्बास नक़वी, सभासद अख़्तर रज़ा एवं शिया पर्सनल लॉ बोर्ड के प्रवक्ता क़मर दानिश आदि ने संबोधित किया। सभी वक्तओं ने इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम की कुर्बानी के उद्देश्य और मानवता के प्रति उनके समर्पण पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम में रक्त दाताओं यावर अब्बास रिज़वी, डॉ सैयद काशिफ अब्बास काजमी, मौलाना सैयद नय्यर अब्बास नकवी, सैयद अख्तर रजा रिजवी, सैयद मोहम्मद दानिश रिजवी, सैयद फैसल अब्बास रिजवी, सैयद जकी अब्बास रिजवी, सैयद गुलाम अब्बास नकवी, सैयद आमिर अब्बास काजमी, सैयद फैजान अब्बास रिजवी, सैयद साजिद हुसैन काजमी, सैयद मजहर अब्बास नकवी, कलीम कुरेशी, जफर आलम,एम.के.भारती सैफ़ी,शमीम खान आदि रक्त दाताओं को सर्टिफिकेट और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया ।
कार्यक्रम का संचालन जमाल नासिर ने किया। कार्यक्रम के आयोजक यावर अब्बास, सज्जाद क़ाज़मी एवं दानिश रिज़वी ने सभी लोगों का आभार व्यक्त किया।
रिपोर्ट, एम के सैफ़ी, कुन्दरकी