BILARI: सामाजिक कार्यकर्ता संगठन ने शुरू किया पौधारोपण अभियान
एसडीएम व सीओ ने पौधे लगाकर किया अभियान का शुभारंभ
तूबा नर्सरी फार्म्स के सहयोग से संस्था क्षेत्र में लगायेगी 5000 पौधे
मंगलवार को कोतवाली परांगड़ में लगेंगे पौधे
लोगो को लगाने के लियें मुफ़्त दिये जायेंगे पौधे
बिलारी क्षेत्र की समाजसेवी संस्था सामाजिक कार्यकर्ता संगठन संस्थान ट्रस्ट बीते वर्षो की भांति इस वर्ष भी पौधारोपण अभियान चलाएगी जिसमें तूबा नर्सरी फार्म्स के सहयोग से मिले 5000 पौधो को नगर के कई हिस्सों में लगाया जाएगा आज उप जिला अधिकारी राज बहादुर सिंह व क्षेत्राधिकारी डॉ गणेश कुमार गुप्ता ने पौधे लगाकर इस अभियान की शुरुआत कर दी है संस्था के अध्यक्ष नोमान जमाल ने बताया की क्षेत्राधिकारी व उप जिला अधिकारी बिलारी ने नगर के गणमान्य लोगों के साथ मुरादाबाद चंदौसी हाईवे के डिवाइडर पर कनहेर,गुलहड़ व गांधी पार्क में पीपल, हारशृंगार,अनार इत्यादि के पौधे लगाए हैं कार्यक्रम बिलारी सिटी हॉस्पिटल के गार्डन से प्रारंभ हुआ जहां पर कई प्रजातियों के पौधे रोपे गए उपजिलाधिकारी राज बहादुर सिंह ने कहा की सामाजिक कार्यकर्ता संस्थान की यह पहल सराहनीय है उनके द्वारा लगाए जा रहे 5000 पौधे बिलारी क्षेत्र को नया आयाम देंगे कहां की पेड़ प्रकृति का अहम हिस्सा है हमें हर साल यह प्रयास करना चाहिए कि ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाए जाएं उन्होंने कहा की हमें संकल्प बद्ध होना चाहिए एक व्यक्ति एक पेड़ अपने जीवन में अवश्य लगाएं वहीं क्षेत्राधिकारी डॉ गणेश कुमार गुप्ता ने कहा की पेड़ों का महत्व तब पता चलता है जब हम अपनी गाड़ियों को पार्क करने के लिए छांव ढूंढते हैं बढ़ती गर्मी और कम बारिश का प्रमुख कारण कटते हुए पेड़ हैं इसलिए पेड़ जरूर लगाएं कार्यक्रम में तूबा नर्सरी फार्म्स के मालिक कफील खान, डॉ नफीस, शकील साबरी, राकेश रफीक, साबिर हुसैन उस्ताद, वसिउद्दीन, मोवीन रजा अमित श्रीवास्तव,निहाल सिंह लाठर, डॉ शायगान डॉ महताब,अफ़रोज़ जहाँ, अफ़ज़ल,फ़रमान सैफ़ी इत्यादि लोग मौजूद रहे।