उदयपुर में हुई दर्ज़ी की हत्या पर अजमेर शरीफ दरगाह ने जारी किया बयान
उदयपुर में कन्हैयालाल नमक दर्जी की नृशंस हत्या पर दरगाह के दीवान ज़ैनुल आबेदीन अली खान ने निंदा करते हुए कहा कि भारत के मुसलमान देश में कभी भी तालिबानी मानसिकता को बढ़ावा नहीं देंगे।

आपको बताते चलें कि मंगलवार को उदयपुर में दो लोगों ने कन्हैयालाल नामक एक दर्जी की चाकू से गला काटकर हत्या कर दी थी और वीडियो जारी कर कहा कि हमने पैगंबर मोहम्मद के अपमान का बदला लिया है।
समाचार एजेंसी पीटीआई की माने तो दरगाह के ख़ान ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि “कोई भी धर्म मानवता के खिलाफ हिंसा को बढ़ावा नहीं देता है खासतौर पर इस्लाम में,इस्लाम की शिक्षा शांति के स्रोत के रूप में काम करती है”
“इंटरनेट पर शेयर की जा रही वीडियो में कुछ असामाजिक तत्वों को एक ग़रीब पर विभत्स हमला करते देखा जा रहा है जो इस्लामी दुनिया में भी दंडनीय अपराध है”
दरगाह के दीवान ने कहा कि ऐसा करने वाले ज़रूर किसी न किसी कट्टरपंथी गुट का हिस्सा रहे होंगे जिन्हें सिर्फ हिंसा के रास्ते पर ही चलने में समाधान दिखाई देता है।
अंत में उन्होंने कहा की “मैं इस घटना की कठोर निंदा करता हूं और सरकार से अनुरोध करता हूं कि उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करें जबकि भारत के मुसलमान कभी भी हमारी मातृभूमि पर तालिबानी मानसिकता को नहीं उभरने देंगे”