Viral Post-तेज़ लहरों ने छीन ली 3 जिंदगियां समुद्र में भारतीय फैमिली के 3 लोग डूबे, LIVE VIDEO
ओमान बीच में बेटा-बेटी को डूबता देख पिता ने लगाई छलांग, कोई नहीं बचा
समुद्र में लापरवाही कितनी भारी पड़ सकती है, इसका एक उदाहरण ओमान के एक बीच से देखने को मिला। यहां समुद्र किनारे हादसे का एक दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है। जहां एक ही परिवार के तीन लोगों को समुद्र की लहरें बहा ले गईं।
इस हादसे में महाराष्ट्र के सांगली के रहने वाले शशिकांत म्हमाने और उनकी 9 साल की बेटी श्रुति और 6 साल का बेटा श्रेयस की समुद्र में डूबने से मौत हो गई। रॉयल ओमान पुलिस के मुताबिक समुद्र में डूबने के बाद शशिकांत और उनके बच्चों की तलाश जारी है।
ओमान सिविल डिफेंस एंड एंबुलेस अथॉरिटी ने रविवार को बताया कि मुघसेल बीच पर मौजूद घेरे को लोगों ने पार कर दिया था। लहर आने के बाद आठ लोग गिर गए थे। हादसे के बाद तीन लोगों को कुछ देर बाद ही बचा लिया गया था।

ईद की छुट्टी मनाने ओमान गए थे परिवार के लोगसांगली के जथ तहसील के रहने वाले शशिकांत म्हमाने पेशे से एक मैकेनिकल इंजीनियर और दुबई में एक प्राइवेट कंपनी में काम करते थे। पिछले रविवार को वे अपने परिवार और कुछ दोस्तों के साथ ईद की छुट्टी मनाने ओमान गए थे। यहां वो अपने परिवार के साथ सलाल्हा इलाके में मुघसेल बीच पर समुद्र की लहरों को एन्जॉय कर रहे थे।

इसी दौरान एक बहुत बड़ी लहर आई, जिसमें शशिकांत के दोनों बच्चे और कई अन्य लोग बहते हुए समुद्र के अंदर चले गए। जथ के तहसीलदार जीवन बनसोडे ने बताया कि दुखद हादसे की खबर मिलने के बाद शशिकांत के परिवार के अन्य सदस्य ओमान गए हुए हैं।
सोशल मीडिया पर दो दिन से वायरल हो रहा वीडियो
घटना का वीडियो दो दिन से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे समुद्र की तेज लहरें वहां मौजूद लोगों को अपने साथ बहा कर ले जा रहीं हैं। घटना के वक्त तक परिवार के लोगों की शिनाख्त नहीं हो पाई थी, लेकिन पुलिस ने जांच के दौरान बताया कि ये सभी एशिया महाद्वीप के रहने वाले हैं। इसके अलावा कुछ लोग इन्हें भारतीय फैमिली का बता रहे थें।