मुरादाबाद मंडल

बिलारी के प्रथम विधायक के जन्मदिन के मौके पर वार्षिक समारोह आयोजित कर किया याद कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों के द्वारा विधायक मोहम्मद इरफान को दी श्रद्धांजलि

बिलारी । नगर के डाक बंगला के निकट स्थित रॉयल पब्लिक स्कूल में सोमवार को बिलारी के प्रथम विधायक मरहूम हाजी मोहम्मद इरफान के यौमे पैदाइश के मौके पर वार्षिक समारोह आयोजित किया गया। समारोह में छात्र छात्राओं ने अनेक कार्यक्रम पेश कर मरहूम विधायक हाजी मोहम्मद इरफान को श्रद्धांजलि दी।
सर्वप्रथम कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि एसडीएम राजबहादुर सिंह ने समारोह में शमा रोशन कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इसके बाद छात्राओं ने सरस्वती वंदना की।
इसके अलावा छात्राओं ने स्वागत गीत पेश कर दर्शकों का मन मोहा। साथ ही बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ नाटक प्रस्तुत किया। इसके अलावा जलवा जलवा , लूंगी डांस, भर दो झोली पर नृत्य भी किया। कार्यक्रम के दौरान बिलारी के प्रथम विधायक हाजी मोहम्मद इरफान के जीवन पर आधारित कार्यक्रम पेश कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर विधायक मोहम्मद फहीम इरफान ने कहा कि बिलारी के प्रथम विधायक मरहूम हाजी मोहम्मद इरफान का सपना था कि उनकी विधानसभा के बच्चे बच्चियां शिक्षित हो। पढ़ लिखकर वह आईपीएस अफसर, डॉक्टर, इंजीनियर, वकील आदि बनकर समाज की सेवा कर सकें। इसी सोच को ध्यान में रखकर उन्होंने रॉयल पब्लिक स्कूल की स्थापना की।इस अवसर पर प्रधानाचार्य मुकेश शास्त्री, जावेद आलम, मोहम्मद अली, सारिका माथुर, मयंक आर्य, नूरजहां, वसी उल शहर, हिना, शीतल, प्रीति क्वात्रा, आरिफ, प्रखर शर्मा, सबा, शिल्पी यादव, शिवली, अमन जोहरी, कोमल गोस्वामी, रुबीना, बरखा, अदिति आदि का सहयोग रहा। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि सीओ हाईवे देश दीपक सिंह और बिलारी में यूपी बोर्ड परीक्षा में हाईस्कूल परीक्षा में मैथ में 100 में से 100 अंक हासिल करने वाली छात्रा अंशिका सक्सेना को शील्ड देकर सम्मानित किया गया। वार्षिक समारोह में मुख्य रूप से एडवोकेट राम कुंवर सिंह पूर्व चेयरमैन प्रत्याशी हाजी इकबाल अंसारी, पूर्व चेयरमैन प्रत्याशी हाजी साबिर हुसैन, ग्राम प्रधान रविंद्र चौधरी ,ग्राम प्रधान महबूब हुसैन, ग्राम प्रधान आकिल सैफी, संजय सक्सैना, कुलदीप सक्सेना समेत बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *