FACTUM: बोरे में बन्द मिले शव की गुत्थी सुलझी, पति ही निकला क़ातिल
ठाकुरद्वारा। अज्ञात महिला की हत्या के खुलासे में पता चला कि मृतका की हत्या उसके पति ने अपने ही घर में ही रस्सी से गला घोटकर की थी इसके बाद वह शव को बोरी में बांधकर बाइक से फेंक कर आया था अमरोहा पुलिस ने आरोपी अनवार को गिरफ्तार कर लिया है।
एसपी देहात संदीप कुमार मीणा ने जानकारी देते हुए बताया है कि 4 दिन पूर्व कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रतुपुरा में एक बोरे में बन्द अज्ञात महिला का शव बरामद किया गया था। इस मृतका की पहचान रुखसार के रूप में हुई है उसके पति ने ही उसकी हत्या की है आरोपी पति अनवार अमरोहा शहर के मोहल्ला नल निवासी है वह घर में ही बेकरी चलाता है। 5 दिसंबर की सुबह रुखसार अपने घर में दिखाई नहीं दी तो उसके बच्चे परेशान हो गए सूचना मिलने पर मायके से पिता और भाई और अन्य लोग रुखसार के घर पहुंच गए और उन्होंने पूछताछ की लेकिन अनवार ने कुछ नहीं बताया।
उसके बाद मायके वालों ने अमरोहा कोतवाली पहुंचकर रुखसार की गुमशुदगी दर्ज कराई अमरोहा पुलिस महिला की तलाश में जुटी थी इसी दौरान पता चला कि ठाकुरद्वारा क्षेत्र में एक महिला का शव पड़ा हुआ मिला है। मायके वालों ने पोस्टमार्टम हाउस पहुंचकर शव की पहचान रुखसार के रूप में की। उसके बाद अमरोहा पुलिस ने शक के आधार पर पति को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की।आरोपी ने पहले पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो उसके बाद उसने अपना जुर्म कुबूल कर लिया आरोपी ने बताया कि 9 साल पहले उसका निकाह मोहम्मदी सराय निवासी रुखसार के साथ हुआ था दोनों के तीन बच्चे हैं शादी के बाद से ही दोनों के बीच मनमुटाव चल रहा था। 5 दिसंबर की रात भी पति पत्नी के बीच झगड़ा हुआ था उसके बाद उसने रस्सी से अपनी पत्नी का गला घोट कर मार डाला उसकी लाश को बोरी के अंदर बांधा उसके बाद बोरी को बाइक पर रखकर रस्सी से बांधा वह कांठ से सुरजननगर से होते हुए रतूपुरा पहुंच गया और यहां से दारापुर मदारपुर मार्ग पर बोरे में बन्द शव को फैंक कर वापस चला गया था।