BILARI: धारदार हत्यार से सर काट कर की किसान की हत्या | LETEST NEWS
खेत पर चारपाई पर पड़ा मिला महेश का शव
बिलारी क्षेत्र के गांव सतारन में खेत पर सौ रहे ग्रामीण पर धार दार हथियारों से हमला बोल कर उसकी हत्या कर दी। सवेरे खेत पर गए ग्रामीणों ने मृत अवस्था में ग्रामीण को देखा तो शोर मचा दिया। सूचना के बाद पुलिस बल मौके पर पहुंचा। फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर मुआयना किया। वहीं पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बिलारी के गांव सतारन का रहने वाला 45 वर्षीय महेश पुत्र हरिश्चंद्र जोकि बीती शाम खेत पर पानी लगाने के लिए घर से निकला था। उसने परिवार के लोगों को बताया कि सवेरे के वक्त वह आएगा। लेकिन सवेरे वह नहीं पहुंचा। जिस पर परिवार के लोगों को चिंता हुई। इसके अलावा आसपास के लोगों ने खेत पर महेश को मृत देखा तो सूचना दी जिसके बाद परिवार के लोग मौके पर पहुंचे। मृतक अपनी खाट पर मृत अवस्था में पड़ा था। उसकी सिर व गर्दन पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया गया था। इतना ही नहीं उसकी गर्दन भी कटी थी। मौके पर भारी तादात में खून बहा हुआ था। सूचना के बाद पुलिस क्षेत्राधिकारी डॉ गणेश कुमार गुप्ता व कोतवाली प्रभारी अमित कुमार सिंह मौके पर पहुंच गए। फॉरेंसिक टीम को भी सूचना दी। टीम ने मौके पर पहुंच कर स्थिति का मुआयना किया। इसके अलावा एसपी देहात संदीप कुमार मीणा ने भी मौके पर पहुंच कर घटनास्थल पर तथ्य को जुटाया। परिवार के लोगों ने फिलहाल मामले में कोई तहरीर नहीं दी है। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक दो भाइयों में छोटा था। बड़े भाई का नाम दुर्जन है जबकि उसके 6 बच्चे हैं। जिसमें एक बेटी की शादी हो गई है जबकि चार बेटे व एक बेटी की शादी होनी है। ग्रामीण की हत्या के बाद परिवार में पत्नी माया व बच्चों का रो रो कर बुरा हाल हो गया।