विधायक मोहम्मद फहीम इरफान ने जनता दरबार लगाकर सुनी जन समस्याएं, घरेलू विवाद समेत कई मामलों का कराया निस्तारण
विधायक मोहम्मद फहीम इरफान ने जनता दरबार लगाकर सुनी जन समस्याएं, घरेलू विवाद समेत कई मामलों का कराया निस्तारण
बिलारी। शुक्रवार को सपा विधायक मोहम्मद फहीम इरफान ने अपने कैंप कार्यालय एमआई हाउस पर जनता दरबार लगाकर जन समस्याएं सुनी। साथ ही घरेलू विवाद समेत कई मामलों का निस्तारण भी कराया।
विधायक मोहम्मद फहीम इरफान ने बीते 2 दिन पूर्व हुए खंडुआ गांव में विद्युत कर्मचारी के साथ बिजली की बात को लेकर विवाद हो गया था। शुक्रवार को विधायक मोहम्मद फहीम इरफान ने दोनों पक्षों को बुलाकर मामले का निस्तारण ग्राम प्रधान रविंद्र चौधरी व ग्राम के संभ्रांत लोगों के बीच बैठकर कराया। साथ ही इसके अलावा कई गांवो के आपसी घरेलू विवादों का निस्तारण कराकर सभी पक्षों को गले मिलवाकर कराया। विधायक मोहम्मद फहीम ने बताया कि उनका प्रयास रहेगा हमेशा कि उनकी विधानसभा क्षेत्र में कभी कोई विवाद न हो और अगर भूलवस कोई विवाद हो जाए तो आपस में बैठकर उनका निस्तारण कराया जाए।
इस अवसर पर जाकिर मलिक, मसरूर हुसैन, शकील अंसारी , वाहिद प्रधान ,जाबिर पाशा, शाहिद हुसैन, मुफीद अहमद, इरफान, यामीन, सौरव यादव, रेहान पाशा, ए पी यादव, शिशुपाल सिंह, गौरव रावत, चिराग अग्रवाल आदि मौजूद रहे।