मुरादाबाद मंडल

रास्तो पर लगे अवरोधको के विरोध में “मोहम्मद इब्राहिमपुर” टोल प्लाज़ा पर भाकियू का धरना

तहसीलदार के आश्वासन पर माने किसान

टॉल प्लाजा पर प्रदर्शन करते भाकियू टिकैत के कार्यकर्ता

बिलारी- इब्राहीमपुर टोल प्लाजा पर भारतीय किसान यूनियन टिकैत के पदाधिकारियों ने धरना लगा कर हाईवे को जाम कर दिया किसानों का कहना है की इब्राहीमपुर गांव से अन्य गांवों को जोड़ने वाले संपर्क मार्ग को टोल प्लाज़ा ने प्रशासनिक अधिकारियों के सहयोग से अवैध तौर पर अवरोधक लगाकर बंद कर दिया है जिस कारण टोल प्लाज़ा के आसपास के गांवों में रहने वाले किसानों का आवागमन प्रभावित हो गया है और उन्हें आस-पास के गांव में जाने के लिए भी टोल देना पड़ता है भाकियू के पदाधिकारियों का कहना है कि उन्होंने कई बार टोल मैनेजर से यह रास्ता खोलने को कहा पर जब वह नहीं माने तो मजबूर होकर धरना देना पड़ा जिससे टोल पर लंबा जाम लग गया लगभग दो घंटे चले इस धरने को तहसीलदार धर्मेन्द्र कुमार व इंस्पेक्टर अमित कुमार ने किसानों से वार्तालाप कर हटवाया। तहसीलदार धर्मेंद्र कुमार ने जिले के उच्च अधिकारियों से फोन के माध्यम से वार्तालाप कर किसानों को आश्वासन दिया की दस अगस्त तक टोल प्लाजा के संपर्क मार्ग पर लगे अवरोधको को हटाने का प्रयास किया जाएगा। प्रदर्शन में प्रदेश महासचिव विजेंद्र सिंह यादव, ज़िला अध्यक्ष मनोज चोधरी, वरिष्ठ मण्डल उपाध्यक्ष भयराज सिंह,आशु चौधरी, रनबीर सिंह यादव,जयवीर सिंह, प्रेमपाल सिंह, रामअवतार, भानु यादव, रणजीत यादव, जीतेंद्र सिंह भूपेंद्र सिंह,नेपाल सिंह, ठाकुर दास बृजेश, इत्यादि किसान मौजूद रहे।

 

ज़िला अध्यक्ष मनोज चौधरी

 

 

भाकियू ज़िलाध्यक्ष मनोज चौधरी ने कहा कि यदि दस तारीख को प्रशासन अपने किए गए वादे के अनुसार इन अवरोधको को नहीं हटाता है तो 11 अगस्त को स्वतः किसान इन अवरोधों को सड़क से उखाड़ फेकेंगे।

 

भयराज सिंह वरिष्ठ मण्डल उपाध्यक्ष

 

भाकीयू मंडल उपाध्यक्ष भयराज सिंह ने कहा के टोल प्रशासन स्थानीय नेताओं की मिलीभगत से मनमानी कर रहा है जिससे किसान दुखी हैं अब जल्द ही इन रास्तों को किसान खोल देंगे

 

संक्षिप्त में जानिये क्या है टोल पर लगे अवरोधकों का कारण

सड़क पर लगे खम्बों का फ़ोटो

 

नेशनल हाईवे 509 पर बने इब्राहिमपुर टोल प्लाजा के शुरू होने के पश्चात टोल से बचने के लिए छोटे व बड़े वाहन इब्राहिमपुर गांव के भीतर बने संपर्क मार्गों से निकलने लगे जिससे गांव के भीतर कई हादसे हुए व सड़कें टूट गई जिसके चलते पूर्व में रहे ग्राम प्रधान पति मोहम्मद उस्मान ने पैरवी कर संपर्क मार्ग बंद करवाने का प्रयास किया कुछ समय के लिए संपर्क मार्ग पर बैरियर लगाए गए किंतु गांव की अंतरकलह व क्षेत्रीय विरोध के कारण उन बैरियर्स को संपर्क मार्गो से हटाकर रास्ता खोलना पड़ा बीते कुछ माह में फिर एक बार संपर्क मार्ग को बंद कराने के प्रयास तेज़ हुए जिसमें टोल अधिकारियों ने पूर्व में संपर्क मार्ग बंदी को की गई कार्यवाही को आगे बढ़ाते हुए प्रशासनिक सहयोग लेकर संपर्क मार्ग को खंबे लगाकर बंद करा दिया जिसका विरोध फिर एक बार उठ खड़ा हुआ है अब देखते हैं कि ऊंट किस करवट बैठेगा!

 

पूर्व से विवादों में रहा है इब्राहीमपुर टोल प्लाज़ा, जानने के लिए देखें यह वीडियो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *